OTP New Rule: Cyber Fraud पर नकेल कसेगा TRAI, इन यूजर्स को होगा फायदा

भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉर‍िटी (TRAI) ने OTP (One Time Password) को लेकर न‍ियमों में कुछ बदलाव क‍िए हैं. यह बदलाव पहले रविवार यानी 1 द‍िसंबर से लागू होने वाले थे लेक‍िन अब इस बारे में ट्राई ने अपनी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर नई तारीख घोष‍ित की है.

भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉर‍िटी (TRAI) ने OTP (One Time Password) को लेकर न‍ियमों में कुछ बदलाव क‍िए हैं. यह बदलाव पहले रविवार यानी 1 द‍िसंबर से लागू होने वाले थे लेक‍िन अब इस बारे में ट्राई ने अपनी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर नई तारीख घोष‍ित की है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
otp

देश में बढ़ते सायबर फ्रॉड को देखते हुए भारतीय टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉर‍िटी (TRAI) ने OTP (One Time Password) को लेकर न‍ियमों में कुछ बदलाव क‍िए हैं. यह बदलाव पहले रविवार यानी 1 द‍िसंबर से लागू होने वाले थे लेक‍िन अब इस बारे में ट्राई ने अपनी ऑफ‍िश‍ियल वेबसाइट पर नई तारीख घोष‍ित की है. अब ओटीपी के ल‍िए नए न‍ियम 11 द‍िसंबर 2024 से लागू हो जाएंगे. 

Advertisment

दरअसल, ट्राई के नए न‍ियमों की वजह से यह अफवाह फैल गई थी क‍ि इस वजह से अब ओटीपी आने में काफी देर होगी. इस बात की सफाई देते हुए ट्राई ने अपने एक्‍स के अकाउंट पर पोस्‍ट करते हुए कहा है क‍ि नए ओटीपी न‍ियमों से बदलाव में ओटीपी भेजने में ज्‍यादा देरी नहीं होगी और बदलाव 1 द‍िसंबर से ही लागू हो सकते हैं.   

क्‍या कहती है ट्राई की नई गाइडलाइन्‍स  

नई गाइडलाइन्‍स के अनुसार, सभी टेलीकॉम ऑपरेटर और मैसेज‍िंग सर्विस प्रोवाइडर्स को हर मैसेज की जांच करनी होगी क‍ि वह कहां से बना है और उसकी ऑथेंट‍िस‍िटी क्‍या है. ये सभी कदम ड‍िस्‍ट्रीब्‍यूटेड लेजर टेक्‍नोलॉजी के तहत उठाए जा रहे हैं. इस टेक्‍नोलॉजी का यूज स्‍पैम मैसेज को रोकने और मैसेज ट्रेसब‍िल‍िटी बढ़ते के ल‍िए शुरू क‍िया गया था. इस गाइडलाइन्‍स के तहत ब‍िजनेस करने वाले को अपने सेंडर आईडी (हेडर) और मैसेज टेम्‍पलेट्स को टेलीकॉम ऑपरेटर के साथ ही र‍ज‍िस्‍टर्ड कराना होगा. अब यद‍ि कोई मैसेज पहले से रज‍िस्‍टर्ड टेम्‍पलेट या हेडर से मैच नहीं होगा तो उस मैसेज को ब्‍लॉक क‍िया जा सकता है या उसको जांच में ल‍िया जा सकता है.  

नए ओटीपी स‍िस्‍टम से होगा बड़ा बदलाव 

बता दें क‍ि OTP आज के समय में बहुत जरूरी सेवा बन गई है. OTP मैसेजेस ड‍िज‍िटल ट्रांजेक्‍शन, ऑथेंट‍िकेशन और स‍िक्‍योर तरीके से लॉग‍िन करने के ल‍िए बेहद अहम होते हैं.हालांक‍ि शुरुआत में इसमें कुछ द‍िक्‍कतें आ सकती हैं लेक‍िन लंबे समय में इससे म‍िलने वाली सुरक्षा पूरी तरह से सेफ रहेगी. यह स‍िस्‍टम स्‍पैम मैसेज और धोखाधड़ी वाले मैसेजेस को रोकने में हेल्‍प करने के ल‍िए बनाया गया है. 

New Guidelines Trai Airtel otp bank otp frauds bank otp fraud telecom department of telecom Geo
      
Advertisment