Traffic Rules 2025 : 1 जनवरी से बदल सकते हैं ट्रैफिक नियम, जानें क्या होगा असर

Traffic Rules 2025 : अगर आप भी सड़कों पर गाड़ियों को फर्राटा भराने के शौकीन हैं और नए साल पर लॉंग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो जरा संभल जाइए.

Traffic Rules 2025 : अगर आप भी सड़कों पर गाड़ियों को फर्राटा भराने के शौकीन हैं और नए साल पर लॉंग ड्राइव पर जाना चाहते हैं तो जरा संभल जाइए.

author-image
Mohit Sharma
New Update
ट्रैफिक नियम 2025

ट्रैफिक नियम 2025 Photograph: (ट्रैफिक नियम 2025)

Traffic Rules 2025: 2024 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. कुछ समय बाद हम नए साल यानी 2025 का स्वागत कर रहे होंगे. एक जनवरी को लोग जश्न में डूबे दिखाई देंगे. ऐसे में बाजारों में भीड़भाड़ और सड़कों पर बाइक और गाड़ियां फर्राटा भरती नजर आएंगी. अगर आप भी नए साल का जश्न कुछ इसी तरह मनाने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, ट्रैफिक नियमों को लेकर नई गाइडलाइन जारी हो गई है. अगर किसी भी वाहन चालक ने नए नियमों का उल्लंघन किया तो न केवल उस पर मोटा जुर्माना लगेगा, बल्कि जेल तक की सजा सुनाई जा सकती है. 

जानें क्या है नया ट्रैफिक रूल

Advertisment

हम जिस ट्रैफिक नियम की बात कर रहे हैं, वह आपातकालीन वाहनों से जुड़ा हुआ है. नई गाइडलाइन यह है कि अब इमरजेंसी व्हीकल को रास्ता न देने पर आपसे 10 हजार रुपए तक का जुर्माना और 6 महीने की सजा सुनाई जा सकती है. सरकार ने यह नियम इसलिए बनाया है ताकि इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता दिया जा सके. अगर आप इमरजेंसी वाहनों को रास्ता न देने की आदत में तो यह आदत आपके लिए घातक सिद्द हो सकती है. इसके लिए आपसे न केवल मोटा जुर्माना वसूला जा सकता है, बल्कि जेल भी काटनी पड़ सकती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमारे देश में एंबुलेंस और आवश्यक सेवाओं से जुड़ी गाड़ियों को इमरजेंसी व्हीकल के तौर पर देखा जाता है. लेकिन कुछ लोग इमरजेंसी व्हीकल्स को रास्ता नहीं देते. यहां तक कि हॉर्न और सायरन बजाने के बावजूद भी लोग आपातकालीन वाहनों को रास्ता देने से कतराते हैं. 

1 जनवरी से संभल कर चलाएं गाड़ी

सरकार ने यह नियम इसलिए बनाया है ताकि एंबुलेंस और आवश्यक वस्तु से जुड़ी गाड़ियों को जल्द से जल्द रास्ता दिया जा सके और गंभीर रूप से पीड़ित या बीमार व्यक्ति को तुरंत इलाज मिल सके. ऐसे में सही होगा कि आप इमरजेंसी गाड़ी के होर्न देने पर उनको बिना कोई देरी किए रास्ता दें. इसलिए हम आपको बता दें कि अगर आप भी एक जनवरी से कोई ऐसी ही लापरवाही बरत रहे हैं तो आपकी भी भारी खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 

traffic rules Traffic Challan traffic challan new traffic rules Delhi Traffic Challan Delhi Traffic Challan News New Traffic Rules New traffic rules for Delhi India Traffic rules Traffic Rules 2025
Advertisment