Traffic Rule: नए साल में चार पहिया वालों के लिए बदला नियम, थोड़ी सी लापरवाही और कटेगा तगड़ा चालान

'नए साल के साथ ही वाहन चालकों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हाल में दिल्ली में एक वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इतना भारी पड़ी कि उसका 2 लाख 500 रुपए का चालान कटा. जानें पूरा मामला.

'नए साल के साथ ही वाहन चालकों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल हाल में दिल्ली में एक वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी इतना भारी पड़ी कि उसका 2 लाख 500 रुपए का चालान कटा. जानें पूरा मामला.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Traffic Rule Update for 4 wheeler

Traffic Rule: बीते कुछ वर्षों में सड़कों पर वाहनों की संख्या में लगातार इजाफा हुआ है. पहले जहां डीजल औऱ पेट्रोल वाहन ज्यादा हुआ करते थे वहीं अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में तगड़ी बढ़ोतरी हुई है. भागती दौड़ती जिंदगी के चलते लोग भी सड़कों पर तेज रफ्तार में वाहन चलाते हैं. कई बार ट्रैफिक नियमों की अनदेखी भी करते हैं, लेकिन अब ऐसी अनदेखी लोगों को महंगी पड़ सकती है. नए साल से चार पहिया वाहन चालकों के लिए नया अपडेट सामने आ गया है. नियमों का उल्लंघन लोगों को 2 लाख रुपए तक के मोटे चालान तक ला सकता है. 

Advertisment

इन साहब का कटा 2 लाख रुपए का चालान

नए साल के साथ ही लोगों को ट्रैफिक नियमों की अनदेखी काफी भारी पड़ रही है. दरअसल सरकार की ओर से 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई बदलाव किए गए थे. इनको लेकर लोगों में अब तक जागरूकता नहीं आई है. हाल में राजधानी दिल्ली में ही राम किशन नामक एक वाहन चालक का 2 लाख 500 रुपए का चालान कटा है. 

क्यों कटा 2 लाख रुपए का चालान

दरअसल राम किशन ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन किया था. उन्होंने न सिर्फ ओवरलोडिंग गाड़ी चलाई बल्कि बीमा और फिटनेस सर्टिफिकेट भी उनके अधूरे थे. इसके अलावा भी कुछ ट्रैफिक नियमों की उन्होंने अनदेखी कर रखी थी. लिहाजा जैसे ही ट्रैफिक पुलिस ने उन्हें पकड़ा उनका छोटा मोटा नहीं बल्कि 2 लाख रुपए का सबसे बड़ा चालान कटा है. 

बता दें कि ओवरलोडिंग पर 20 हजार रुपए का जुर्माना है जबकि एक तय सीमा के बाद  प्रति टन पर 2 हजार रुपए का जुर्माना ट्रैफिक पुलिस की ओर से वसूला जाता है. लिहाजा चार पहिया वाहन चालकों को साफ तौर पर हिदायत दी गई है कि वह नए साल में किसी भी तरह ट्रैफिक रूल को ब्रेक करने की गलती न करें. 

दो पहिया वाहन चालकों को भी निर्देश

दो पहिया वाहन चालकों के लिए भी अहम निर्देश जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में अगर कोई भी दो पहिया वाहन चालक बगैर हेलमेट वाहन चलाता पाया गया तो उसका तगड़ा चालान कटेगा. ये चालान की रकम 2 हजार रुपए तक हो सकती है. 

इस वजह से भी कट सकता है चालान

अगर आपको ट्रैफिक नियमों की ठीक से जानकारी है तो सही है. लेकिन आपको बता दें कि कई बार सड़कों पर गुजरने वाली एंबुलेंस को रास्ता ना देने पर भी इसे बड़े ट्रैफिक रूल तोड़ने की वजह माना जाता है. ऐसे में ऐसे वाहन चालक के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होती है. ऐसी स्थिति में वाहन चालक का 10000 रुपए का चालान कट सकता है. 

New Traffic Rule utility trending utility news Latest Utility News Traffic Rule latest utility news today Traffic Rule Break Delhi Traffic Rule utility hindi news Latest Utility utility breking news Break traffic rules Traffic Rules 2025
      
Advertisment