Toll Tax Free: आप भी बिना टोल चुकाए टोल प्लाजा से गुजर सकते हैं, जानें कैसे?

देशवासियों के लिए मोदी सरकार का एक बड़ा फैसला सामने आया है. टोल टैक्स को लेकर नियमों में बड़ा बदलाव कर दिया गया है. जी हां अब किसी भी वाहन चालक को टोल प्लाजा नहीं देना होगा कोई टैक्स.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Toll Tax rule update

Toll Tax Free: देशभर में सड़कों की कनेक्टिविटी तेजी से सुधर रही है. कई राज्यों के एक दूसरे से जोड़ा जा रहा है. यही नहीं लोगों के लिए हाई और एक्सप्रेसवे भी बिल्कुल मक्शन जैसी सड़कों के साथ चल रहे हैं. लेकिन इन सड़कों से गुजरते वक्त टोल का सामना करना पड़ता है. खास बात यह है कि इन टोल पर वाहन चालकों को अच्छा खासा टैक्स भी चुकाना होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि सरकार की ओर से एक बड़ा फैसला लिया गया है. इसके तहत अब टोल प्लाजा 10 सेकंड से ज्यादा वक्त लगता है तो वाहन चालक को टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा. हालांकि इसको लेकर भी कुछ कंडीशन हैं.

Advertisment

टोल टैक्स हो गया फ्री

सरकार की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत अब देशभर के लाखों वाहन चालकों को टोल प्लाजा से बिना किसी टैक्स के जाने की अनुमति दे दी गई है. इसके तहत अब टोल टैक्स को लेकर नया नियम लागू किया जा रहा है. 

कैसे मिलेगी टोल टैक्स में छूट

आप भी अगर टोल रोड से गुजरते हैं तो आपको टोल प्लाजा पर किसी भी तरह का टैक्स नहीं चुकाना होगा. क्योंकि इसको लेकर नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से बड़ा फैसला लिया गया है. 

एनएचएआई ने साफ कर दिया है कि अगर टोल प्लाजा पर वाहन चालक को 10 सेकंड से ज्यादा रुकना पड़ा तो उन्हें किसी भी तरह का टैक्स नहीं देना होगा. यानी आपको अगर प्लाजा पर 10 सेकंड से ज्यादा समय लगता है तो आप एनएचएआई से इसकी शिकायत कर सकते हैं और आपको एक भी पैसे का टैक्स नहीं चुकाना होगा. 

इस वजह से भी मिलेगी टैक्स में छूट

टैक्स में छूट चाहते हैं तो आपके लिए एक और तरीका है. दरअसल टोल रोड पर अगर 100 मीटर से ज्यादा की कतार लगी हो तो आप एनएचएआई से इसकी शिकायत कर सकते हैं. इस दौरान आपको टोल टैक्स में छूट दी जाती है. 

लोगों को मिली बड़ी राहत

यही नहीं फास्टैग मशीन खराब होने की स्थिति में भी वाहन चालक से टोल प्लाजा पर टोल टैक्स नहीं वसूला जा सकता है. ऐसे में अब सरकार की ओर से शुरू किए गए टोल टैक्स के नए नियम के तहत लोगों कोबड़ी राहत दी गई है. 

Toll Tax Rules utility breking news utility utility news today TOLL TAX FREE utility news News Latest Utility new Toll Tax Rules Latest Utility News Toll Plaza free schemes utility latest news
      
Advertisment