Toll Tax को लेकर आई बड़ी खबर, यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में यह वृद्धि करीब दो साल बाद की गई है. इससे पहले 2021-22 में टोल टैक्स दरों में वृद्धि की गई थी. इस बार टोल टैक्स दरों में वृद्धि का यह निर्णय प्राधिकरण बोर्ड की 28वीं मीटिंग में लिया गया है.

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में यह वृद्धि करीब दो साल बाद की गई है. इससे पहले 2021-22 में टोल टैक्स दरों में वृद्धि की गई थी. इस बार टोल टैक्स दरों में वृद्धि का यह निर्णय प्राधिकरण बोर्ड की 28वीं मीटिंग में लिया गया है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
Toll Tax News

Toll Tax को लेकर आई बड़ी खबर, नए साल में महंगा होगा सफर! जानें कितना बढ़ेगा खर्च?

New Toll Tax Rules: अगर आपके पास गाड़ी और अक्सर  नेशनल हाइवेज पर कार दौड़ाते हैं तो फिर यह आपके लिए काम की खबर है.  क्योंकि जो न्यूज हम आपको देने जा रहे हैं,  उसको सुनकर आपको झटका लग सकता है. खबर ये है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स की दरों में बढ़ोतरी की गई है. हालांकि टोल टैक्स में ये बढ़ोतरी पिछले साल एक अक्टूबर को ही कर दी गई थीं. लेकिन कई वाहन स्वामियों को अभी इसके बारे में जानकारी नहीं है. आपको बता दें कि अब आपको इन रूट पर टोल के रूप में पहले से ज्यादा पैसा चुकाना होगा. 

Advertisment

यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में यह वृद्धि

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में यह वृद्धि करीब दो साल बाद की गई है. इससे पहले 2021-22 में टोल टैक्स दरों में वृद्धि की गई थी. इस बार टोल टैक्स दरों में वृद्धि का यह निर्णय प्राधिकरण बोर्ड की 28वीं मीटिंग में लिया गया है. बैठक में कहा गया कि जेपी इंफ्राटेक की तरफ से दिए गए 2022-23 के प्रस्ताव के बेस पर टोल टैक्स की नई दरों को लागू किया जाएगा. प्राधिकरण की तरफ से बताया गया कि टोल टैक्स दरों में यह इजाफा मुख्य तौर पर एक्सप्रेसवे के रखरखाव और अच्छी सर्विस के लिए किया गया है. 

लाखों वाहन चालकों पर पड़ेगा असर

प्राधिकरण के फैसले के बाद टोल टैक्स में हुई इस वृद्धि का असर लाखों वाहन चालकों पर पड़ेगा. एक रिपोर्ट के मुताबिक यमुना एक्सप्रेसवे से रोजाना करीब 35,000 वाहन गुजरते हैं. ये वाहन मुख्य रूप से आगरा, मथुरा, दिल्ली और वृंदावन की तरफ जाते हैं. जाहिर है अब ऐसे लोगों को मथुरा और वृंदावन जाना पहले से महंगा पड़ेगा. 

क्या है नई टोल दरें-

- टू व्हीलर को अब 3.25 रुपए प्रति किलोमीटर के हिसास से टोल टैक्स देना होगा
- भारी वाहनों के लिए टोल टैक्स की दर 8.45 रुपए प्रति किलोमीटर रहेगी.
- यमुना एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 165 किलोमीटर है. 

toll tax nitin gadkari on toll tax toll tax new Toll Tax Rules new toll tax technology toll tax breaking news Toll Tax Calculation
      
Advertisment