Toll Tax Free: वाहन चालकों के लिए टोल टैक्स हमेशा से ही एक बड़ी समस्या रहा है. महंगे टोल टैक्स की वजह से वाहन चालक ऐसे रास्ते खोजते नजर आते हैं, जहां टोल प्लाजा पड़ता ही न हो. अगर आप भी उनमें से एक हैं, तो हम आपके लिए बड़ी खबर लेकर आए हैं. खबर यह है कि देश अब जल्द ही टोल मुक्त होने वाला है. मतलब साफ है कि अब देश में आपको एक भी टोल प्लाजा दिखाई नहीं देगा. ऐसा हम नहीं, बल्कि केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी कह रहे हैं. नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि सरकार देश को टोल फ्री बनाने की दिशा में तेजी से बढ़ रही है.
क्या है टोल कलेक्शन का नया नियम
देश के टोल फ्री बनाने के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य हाइवे पर यातायात को सुगम बनाना है. दरअसल, सरकार ने टोल प्लाजा की जगह टोल कलेक्शन एक नया फॉर्मूला निकाला है, जिसके अंतर्गत अब जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा. नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार ने जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम पर काम करना शुरू कर दिया है. नए टोल कलेक्शन सिस्टम के तहत दूरी मापकर टोल की राशि सीधे वाहन स्वामी के बैंक अकाउंट से काट ली जाएगी. इसका फायदा यह होगा कि अब वाहन चालक को टोल प्लाजा पर रुकने की जरूरत नहीं होगा, जिसके उसका काफी टाइम बच जाएगा.
सरकार ने दिया बड़ा आदेश
जीपीएम बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम के तहत वाहन की लोकेशन के आधार पर टोल शुल्क निर्धारित किया जाएगा. इसके लिए सरकार ने हर वाहन में जीपीएम ट्रैकिंग डिवाइस लगाएगी, जो यात्रा के दौरान टोल राशि को ट्रैक करने में मदद करेगा. आपकी जानकारी के बता दें कि सरकार ने पहले से ही नए कमर्शियल वाहनों में जीपीएस ट्रैकिंग को अनिवार्य कर दिया है. इसके बाद अब सरकार पुराने वाहनों में जीपीएस ट्रैकर के इस्तेमाल पर जोर दे रही है.