Toll Tax Free: टोल टैक्स इंडिया के लोगों की पहले से समस्या रही है. अगर आप उत्तर प्रदेश के इन 7 हाईवे से गुजरेंगे तो अगले एक माह तक आपको एक भी रुपया टोल टैक्स नहीं देना है. जी हां उत्तर प्रदेश सरकार ने इन हाईवेज को पूरी तरह से टोल टैक्स फ्री कर दिया है. दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कुंभ चल रहा है. इसी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया से मिलकर. कुंभ में जाने वाले किसी भी व्यक्ति से टोल वसूली न करने के आदेश जारी किये हैं. आपको बता दें कि 1 जनवरी से ये नियम लागू हो गया है. हालांकि जैसे ही कुंभ खत्म होगा. वैसे ही फिर से इन हाईवे पर टोल वसूली शुरू हो जाएगी.
यह भी पढ़ें : बड़ी खुशखबरी: इन करोड़ों लोगों को मिलेगी धन की चिंता से मुक्ति, प्रतिमाह खाते में आएगी 5000 रुपए की पेंशन
इन हाईवेज पर नहीं देना टोल टैक्स
यूपी सरकार ने महाकुंभ के रास्ते में पड़ने वाले सभी टोल प्लाजा को फ्री कर दिया है. प्रशासन की ओर से महाकुंभ के दौरान 45 दिन तक, चित्रकूट राजमार्ग पर उमापुर टोल प्लाजा, अयोध्या राजमार्ग पर मऊआइमा टोल, लखनऊ राजमार्ग पर अंधियारी टोल, मीरजापुर मार्ग पर मुंगारी टोल, वाराणसी मार्ग पर हंडिया टोल, कानपुर मार्ग पर कोखराज टोल पर श्रद्धालुओं के वाहनों से टोल नहीं लिया जाएगा इन्हें प्रयागराज में महाकुंभ के लिए फ्री एंट्री दी जाएगी.
सिर्फ ये वाहन रहेंगे टोल फ्री
हालांकि इस दौरान केवल हल्के वाहनों को ही टोल फ्री किया है. भारी वाहनों से और कमर्शियल वाहनों टोल टैक्स वसूला जाएगा. यानी जिन वाहनों में सरिया, बालू, सीमेंट या किसी तरह का कोई इलेक्ट्रिकल सामान या इलेक्ट्रॉनिक सामान लदा है. ऐसे किसी भी वाहन को टोल से छूट नहीं मिलेगी. जीप और कार किसी भी तरह की हो. चाहे प्राइवेट हो चाहे कमर्शियल उससे टोल टैक्स नहीं लिया जाएगा. सरकार की ओर से दी जा रही है छूट पूरे महाकुंभ तक जारी रहेगी. बता दें साल 2019 में हुई जब कुंभ का आयोजन किया गया था तब भी टोल टैक्स फ्री कर दिया गया था.