प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए e-KYC के साथ रखें इन बातों का ध्यान

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष 6,000 रुपए की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस योजना का दुरुपयोग न हो, इसके लिए सरकार ने इस योजना के नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष 6,000 रुपए की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस योजना का दुरुपयोग न हो, इसके लिए सरकार ने इस योजना के नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है.

author-image
Manoj Sharma
New Update
pm kisan

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि Photograph: (social media)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पात्र किसानों के बैंक खाते में प्रति वर्ष 6,000 रुपए की धनराशि आर्थिक मदद के रूप में ट्रांसफर कर दी जाती है. इस योजना का दुरुपयोग न हो, इसके लिए सरकार ने इस योजना के नियमों को पहले से ज्यादा सख्त कर दिया है.  जो किसान सरकारी नियमों के अनुसार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की अगली किस्त पाना चाहते हैं, उन्हें निम्न बातों को ध्यान रखना चाहिए:

Advertisment

1.     प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त पाने के लिए किसानों का e-KYC कराना अनिवार्य है. इसलिए किसान अपना e-KYC जरूर करवा लें.
2.    यह किस्त सीधे किसानों के बैंक खातों में ही ट्रांसफर की जाती है. सरकार ने इसके लिए किसानों का बैंक खाता उनके आधार से लिंक करना अनिवार्य बना दिया है. जिन किसानों के बैंक खाते उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं, वे इन्हें जल्द लिंक करवा लें.
3.    यदि सरकारी रिकॉर्ड में किसानों के दस्तावेज अपडेटेड नहीं हैं, तो वे परेशानी में पड़ सकते हैं. इसलिए सरकारी रिकॉर्ड में अपने सभी दस्तावेजों को अपडेट जरूर करा लें.

किनको नहीं मिलेगी पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त

जिन किसानों ने सरकारी रिकॉर्ड में अपने दस्तावेज अपडेट नहीं कराए, e-KYC नहीं कराई, अपना बैंक खाता, आधार से लिंक नहीं करवाया, ऐसे किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. यदि एक ही परिवार के कई सदस्य इस योजना का लाभ ले रहे हैं, तो उन्हें अपनी जमीन और दस्तावेजों की जांच सरकारी अधिकारी से करवानी होगी. किसी तरह की अनियमितता पाए जाने पर उन्हें 21वीं किस्त नहीं दी जाएगी. गलत तरीके से प्राप्त की गई पुरानी किस्तें ऐसे लोगों से वसूली भी जा सकती हैं.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का बेनिफिशियरी स्टेटस कैसे चेक करें

1. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का बेनिफिशियरी स्टेटस पता करने के लिए किसान PM-KISAN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
2. इसके बाद किसान PM-KISAN वेबसाइट के होमपेज पर बेनिफिशियरी स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें. 
3. अब किसान को अपना आधार, बैंक खाता या मोबाइल नंबर यहां दिख रही फील्ड में टाइप करना होगा. इसके बाद गेट डाटा लिंक दिखेगा, जिस पर क्लिक करके किसान अपनी जानकारी विस्तार से देख सकते हैं.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Scheme Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana PM Kisan 21st installment
Advertisment