Traffic Rule: हेलमेट पहनने वालों का भी कट सकता है चालान, जानें क्या है नियम

अगर आप भी दो परिया वाहन चलाते हैं और आपको लगता है कि आपने हेलमेट पहनने से आपका चालान नहीं कटेगा तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इसके बाद भी जुर्माना लगाया जा सकता है. जानें क्या है ट्रैफिक नियम.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Traffic Rule for Two Wheel riders

Traffic Rule: सड़कों पर लगाता हो रहे हादसों पर लगाम लगाने के लिए सरकार की ओर से ट्रैफिक नियम तैयार किए गए हैं. इन नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया जाता है. 2019 में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कई अहम बदलाव किए गए थे. वहीं चालान या फिर जुर्माने की राशि में भी अच्छा खासा इजाफा किया गया. इसका मकसद सिर्फ यही था कि लोग ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक नियमों का पालन करें. अगर आप भी दो पहिया वाहन चलाते हैं और आपको लगता है कि आपने हेलमेट पहन लिया है तो आपका चालान नहीं कटेगा तो आपको बता दें कि ऐसा नहीं है. हेलमेट पहनने पर भी आपका चालान कट सकता है. आइए जानते हैं क्या है ट्रैफिक नियम. 

Advertisment

क्या हेलमेट पहनने पर कट सकता है चालान

बता दें कि दो पहिया वाहन चालकों के लिए वाहन चलाते वक्त हेलमेट पहना जरूरी है. ये हेलमेट दुर्घटना के वक्त उनकी रक्षा करता है. लेकिन कई बार लोग लापरवाही में हेलमेट नहीं पहनते हैं या फिर ऐसा हेलमेट पहनते हैं जो सुरक्षा के लिए नाकाफी होता है. मसलन जिन हेलमेट को अनुमति नहीं दी गई है ऐसे हेलमेट पहनने से ट्रैफिक नियम का उल्लंघन होता है. ऐसी स्थिति में हेलमेट पहनने पर भी ट्रैफिक पुलिस चालान काट सकती है. 

यह भी पढे़ं - Property News: ससुर की संपत्ति बंटवारे में दामाद के पास क्या हैं अधिकार? जानें कैसे बढ़ा सकता है बेटे की मुश्किल

कौनसा हेलमेट सही है

अगर आप दो पहिया वाहन चला रहे हैं तो आपको ISI मार्किंग वाला हेलमेट ही पहनना चाहिए. क्योंकि ये क्वालिटी हेलमेट की श्रेणी में आता है और इसे पहनने से दुर्घटना के वक्त आपकी सुरक्षा के चांस ज्यादा होते हैं. आमतौर पर लोग पैसे बचाने या फिर फॉर्मेलिटी के लिए हल्का या सस्ता वाला हेलमेट पहन लेते हैं. ऐसे वाहन चालकों का ट्रैफिक चालान कटना तय होता है. 

इस वजह से भी कट सकता है चालान

अब अगर आपने वाहन चलाते वक्त हेलमेट तो ISI मार्किंग वाला पहना है, लेकिन जल्दबाजी में अगर आपने अपने हेलमेट की स्ट्रीप नहीं लगाई है तब भी आपकी मुश्किल बढ़ सकती है. क्योंकि यह भी ट्रैफिक नियम के विरुद्ध है. 

कितने का कट सकता है चालान

हेलमेट नहीं पहनने, गलत पहनने या फिर स्ट्रीप नहीं लगाने की वजह से वाहन चालक का चालान कट सकता है. ऐसी स्थिति में 2000 रुपए का चालान काटने का प्रावधान है. लेकिन स्ट्रीप नहीं है तो ऐसे में 1000 रुपए का चालान कटता है. ऐसे में जरूरी है कि आप न सिर्फ आईएसआई मार्क वाले ब्रांडेड हेलमेट पहने बल्कि इसी ठीक तरीके से ही पहनें. 

यह भी पढे़ं - Property News: सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं मिलता प्रॉपर्टी पर हक, इस दस्तावेज की भी पड़ती है जरूरत

Traffic Rule news utility Traffic Rule utility hindi news Latest Utility Traffic Rules 2025 latest traffic rules New Traffic Rule utility latest news
      
Advertisment