Post Office Scheme: अगर आप भी भविष्य की चिंताओं के बारे में सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की है. क्योंकि पोस्ट ऑफिस की ये शानदार स्कीम धन की चिंता से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगी. यही नहीं इस स्कीम में निवेशक को बहुत ही कम समय में मोटा धन मिलेगा. जानकारी के मुताबिक सिर्फ 10 साल की समय अवधि में आपको 16 लाख रुपए का मोटा फंड आएगा. जिसके बाद आपकी धन संबंधी सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी. स्कीम की खास बात ये है कि उम्र की कोई समय-सीमा नहीं है. पोस्ट ऑफिस की ये छोटी बचत योजना भविष्य की चिंताओं को खत्म करने में कारगर साबित होगी..
यह भी पढ़ें : EPFO: करोड़ों कर्मचारियों की समस्या का पलभर में हुआ समाधान, अब खत्म हुई 12% अंशदान की लिमिट! जश्न का माहौल
सिर्फ 100 रुपए से करें निवेश शुरू
पोस्ट ऑफिस के मुताबिक आरडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है. स्कीम की खास बात ये है कि सिर्फ 10 साल का बच्चा भी स्कीम से जुड़ सकता है. साथ ही सिर्फ 100 रुपए के निवेश से आप स्कीम से जुड़ सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट ऑफिस की इस योजना को छोटी बचत योजना के तौर पर पेश किया जाता है. साथ ही आरडी योजना में कम से कम 5 साल के लिए निवेशक को निवेश करना होता है. आपको बता दें कि आवर्ती जमा को पूरी तरह जोखिम मुक्त माना जाता है. क्योंकि इसका बाजार से कोई लेना-देना नहीं होता.
बीच में पैसा निकालने का भी प्रावधान
जानकारी के मुताबिक आरडी स्कीम में कम से कम 10 रुपए प्रतिमाह का निवेश किया जा सकता है. साथ ही आप 100 रुपए के निवेश से भी योजना से जुड़ सकते हैं. हालाकि अधिकतम आप जितना चाहें उतना निवेश योजना के तहत कर सकते हैं. योजना की खास बात ये है कि यदि किसी वजह से निवेशक की मृत्यु हो जाती है तो पूरा पैसा नॉमिनी को दिया जाता है. इसके अलावा निवेश शुरू करने के 1 साल बाद आप आधा पैसा कभी भी निकाल सकते हैं.