Post Office : अगर आप भी भविष्य की चिंता के लिए निवेश करने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि इस स्कीम के तहत एकमुश्त निवेश करने के बाद आप कम समय में ही 5550 रुपए पेंशन पाने के अधिकारी हो जाते हैं. साथ ही यदि आप ज्वाइंट अकाउंट खुलवाते हैं तो 11,100 आपको प्रतिमाह मिलेंगे. आपको बता दें कि यहां बात हो रही है पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम की. जिसमें निवेश अल्पआय वालों के लिए भी फायदेमंद है. स्कीम की खास बात ये है कि किसी भी प्रकार के जोखिम की कोई गुंजाइस नहीं है. साथ ही पोस्ट ऑफिस 7.4 प्रतिशत की ब्याज दर से ब्याज की गारंटी भी निवेशकों को देता है.
यह भी पढ़ें : 7th Pay Commission: 1 करोड़ कर्मचारियों का जागा भाग्य, अब इतनी बढ़कर आएगी सैलरी!
सिर्फ 1 हजार से खुलवाएं खाता
आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम में आप सिर्फ 1 हजार रुपये से ही खाता खोल सकते हैं. जानकारी के मुताबिक स्कीम के तहत खाता खोलने के दो विकल्प होते हैं.पहले विकल्प की बात करें तो निवेशक अपना सिंगल अकाउंट खुलवा सकते हैं और दूसरे में आपको ज्वाइंट खाता खुलवाने का विकल्प मिलता है. सिंगल अकाउंट खुलवाकर आप इस स्कीम में अधिकतम 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. वहीं ज्वाइंट खाते में आप इस स्कीम में अधिकतम 15 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. साथ ही 18 साल की उम्र पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति स्कीम के तहत खाता खुलवा सकता है...
अधिकतम 15 लाख तक का निवेश
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में अपना सिंगल अकाउंट खुलवाकर एकमुश्त 9 लाख रुपये का निवेश करते हैं.इस स्थिति में वर्तमान ब्याज दर 7.4 प्रतिशत के आधार पर हर महीने आपकी 5,550 रुपये की आमदनी होगी. पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम का लॉक-इन पीरियड 5 सालों का होता है। इस स्कीम में अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस में आपका बचत खाता होना जरूरी है.