काम की है LIC की ये स्कीम, सिर्फ 51 रुपए का निवेश कर देता है मालामाल

LIC Scheme: अगर आपको भविष्य में पैसों की चिंता सताती रहती है तो ये खबर आपको राहत जरूर दे सकती है. क्योंकि एलआईसी की आधारसिल स्कीम से जुड़कर आप टेंशनमुक्त हो सकते हैं. आपको बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ने ये स्कीम खासकर अल्प आय वाले लोगों के लिए डिजाइन की थी.

author-image
Sunder Singh
New Update
LIC 23

एलआईसी की आधारसिल स्कीम से जुड़कर आप टेंशनमुक्त हो सकते हैं. आपको बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस कार्पोरेशन ने ये स्कीम खासकर अल्प आय वाले लोगों के लिए डिजाइन की थी.  क्योंकि इसमें रोजाना सिर्फ 51 रुपए बचाकर भी निवेश शुरू किया जा सकता है. यही अल्प निवेश मैच्योरिटी पर अच्छी खासी रकम में तब्दील हो जाता है. पॅालिसी की खास बात है कि धनराशि छमाही व सालाना लेने का भी विकल्प दिया गया है. ताकि किसी कोई परेशानी न हो..

Advertisment

यह भी पढ़ें : आ गई बड़ी खबर, UP के 15 लाख कर्मचारियों की हुई चांदी, दीवाली से पहले मिलेगी दोहरी खुशी! जश्न का माहौल

क्या हैं पात्रता और शर्तें

दरअसल,  आधारसिला पॅालिसी में उम्र की कोई समय सीमा नहीं है.  8 साल के बच्ची से लेकर  55 वर्ष की महिला तक आधारसिला स्कीम से जुड़ सकती हैं. स्कीम की खास बात ये है कि ये महिलाओं के लिए ही डिजाइन की गई है. इसलिए पुरूष इससे नहीं जुड़ सकते हैं. इसलिए आधारसिला के लिए  केवल महिला ही खाता खुलवाएं.   इसके अलावा पॅालिसी से जुड़ने के बाद निवेशक को मिनीमम 75 हजार रुपए का बीमा कवर भी दिया जाता है. इसके अलावा मैच्योरिटी से पहले पॅालिसीधारक की मौत हो जाती है तो पूरा लाभ नॅामिनी को दे दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : PM Kisan yojna: दशहरा से पहले किसानों को मिलेगी दोहरी खुशी, खाते में क्रेडिट होंगे 5,000 रुपए!

ऐसे मिलेंगे 3 लाख 60 हजार रुपए

एलआईसी अधिकारी के मुातबिक" अगर कोई 55 वर्षीय महिला 15 साल के टर्म प्लान और 30,00,00 सम एश्योर्ड विकल्प को चुनती हैं. उन्हें 15 साल तक रोजाना 51 रुपये भरने होंगे. इस तरह उन्हें कुल 277141 रुपये भरने होंगे. समय पूरा होने के बाद यानि मैच्योरिटी पर यह रकम 3 लाख 60 हजार रुपए हो जाती है,,. पॅालिसी धारक मंथली व छमाही का विकल्प भी चुन सकता है. यही नहीं पॅालिसी लेने वाले निवेशक को एलआईसी से कम दर पर कर्ज मिलने की संभावना भी बन जाती है..

निवेश शुरू करने के लिए क्या करें

अगर आप भी एलआईसी की आधार सिला पॅालिसी से जुड़कर निवेश शुरू करना चाहते हैं तो निकटवर्ती भारीतीय जीवन बीमा निगम के कार्यालय जाकर प्रोसेस शुरू कर सकते हैं. एलाईईसी एजेंट के माध्यम से भी आप निवेश शुरू कर सकते हैं.  इसके अलावा एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट भी आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है... 

latest utility news today utility Latest Utility Latest Utility News lic
      
Advertisment