इन महिलाओं को नहीं मिलेगा दिल्ली सरकार की योजना का फायदा, चेक करें कहीं इसमें आपका भी तो नाम नहीं

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: दिल्ली के पूर्व सीएम ने महिलाओं के लिए एक खास योजना शुरू की है. इसके तहत महिलाओं को हर माह 1000 रुपये मिलेंगे. योजना का लाभ किन्हें नहीं मिलेगा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Women

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने महिलाओं के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत महिलाओं को दिल्ली सरकार हर महीने एक हजार रुपये देगी. अब महिलाओं के मन में सवाल है कि क्या सभी को इसका लाभ मिलेगा. आइये हम आपको बताते है कि दिल्ली में किसे ये आर्थिक मदद मिलेगी. किन्हें इस योजना में शामिल किया गया है और किसे नहीं.

Advertisment

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: इन महिलाओं को नहीं मिलेगा योजना का लाभ

मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान पहले ही हो गया था, जिसे चुनाव से ठीक पहले लागू किया जा रहा है. योजना में 18 से लेकर 60 साल तक की महिलाओं को शामिल किया जा रहा है. योजना के लिए कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जैसे- योजना का लाभ सरकारी नौकरी कर रही महिलाओं को और पेंशन ले रही महिलाओं को नहीं मिलेगा. जो महिलाएं आईटीआर फाइल करती हैं, जो महिलाएं खुद का व्यापार करती है या फिर जो महिलाएं दिल्ली की वोटर नहीं है, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. 

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: इस माह से मिलने लगेगा 2100 रुपये 

अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली महिला सम्मान योजना की राशि एक हजार से बढ़ाकर 2100 रुपये कर किया जाएगा. चुनाव के बाद ये राशि 1000 से बढ़ाकर 2100 रुपये कर दी जाएगी. यानी मार्च-अप्रैल से महिलाओं के खाते में 2100 रुपये आने शुरू हो सकते हैं. आप नेताओं ने इसे महिलाओं के लिए केजरीवाल का सरप्राइज बताया है. 

Mukhyamantri Mahila Samman Yojana: योजना के लिए ऐसे होगा रजिस्ट्रेशन

गुरुवार को दिल्ली में एक सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने बताया कि 13 दिसंबर से योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता योजना के तहत घर-घर जाएंगे. इस दौरान वे महिलाओं का योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेंगे.

mahila samman yojana benefits Mukhyamantri Mahila Samman Yojana mahila samman yojana eligibility mahila samman yojana kya hai arvind kejriwal Mahila samman yojana
      
Advertisment