Government Savings Schemes: 3 सरकारी बचत योजनाएं: निवेश रहेगा सुरक्षित और ब्याज मिलेगा बेहतरीन

सरकारी बचत योजनाएं वित्तीय सुरक्षा और लंबे लक्ष्य प्राप्ति का मजबूत जरिया हैं.  इनमें निवेश करने से न केवल बेहतर रिटर्न मिलता है, बल्कि जोखिम भी न्यूनतम रहता है. आइए जानते हैं ऐसी तीन योजनाओं के बारे में जो करेंगी आपका भविष्य सिक्योर.

सरकारी बचत योजनाएं वित्तीय सुरक्षा और लंबे लक्ष्य प्राप्ति का मजबूत जरिया हैं.  इनमें निवेश करने से न केवल बेहतर रिटर्न मिलता है, बल्कि जोखिम भी न्यूनतम रहता है. आइए जानते हैं ऐसी तीन योजनाओं के बारे में जो करेंगी आपका भविष्य सिक्योर.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Government Saving Schemes

Government Savings Schemes: महंगाई के इस दौर में सबसे ज्यादा जरूरी है भविष्य को सुरक्षित करना. इसके लिए आवश्यक है कि हम सही समय पर सही जगह निवेश करें. ऐसे में आप भी अगर सुरक्षित निवेश विकल्प की तलाश में हैं, जहां पूंजी की सुरक्षा के साथ गारंटीड रिटर्न भी मिले, तो भारत सरकार की कुछ प्रमुख बचत योजनाएं आपके लिए बेहतरीन विकल्प हो सकती हैं.  ये योजनाएं न सिर्फ आपकी वित्तीय योजना को मजबूती देती हैं बल्कि टैक्स लाभ भी प्रदान करती हैं.  आइए जानते हैं ऐसी ही 3 लोकप्रिय योजनाओं के बारे में. 

Advertisment

1. सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

बेटियों के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई यह योजना 8.2 फीसदी की ब्याज दर प्रदान करती है.  इसमें केवल 10 वर्ष से कम आयु की बालिकाओं के लिए खाते खोले जा सकते हैं, जिसे उनके माता-पिता या अभिभावक संचालित करते हैं. 

इस योजना के तहत न्यूनतम निवेश 250 रुपए प्रति वर्ष, जबकि अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक किया जा सकता है.  खास बात यह है कि इसमें आयकर की धारा 80C के तहत टैक्स में छूट मिलती है.  यही नहीं इसमें परिपक्वता पर राशि पूरी तरह टैक्स-फ्री होती है.  यह योजना बेटियों की उच्च शिक्षा और विवाह जैसे दीर्घकालिक लक्ष्यों के लिए आदर्श मानी जाती है. 

2. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS)

60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई यह योजना स्थिर और उच्च ब्याज आय प्रदान करती है.  इसमें 8.2 प्रतिशत की दर से सालाना ब्याज मिलता है. इसमें 5 वर्षों के लिए निवेश किया जा सकता है, जिसे 3 साल और बढ़ाया जा सकता है.  बता दें कि योजना के तहत आप न्यूनतम 1000 रुपए से निवेश शुरू कर सकते हैं.  ये योजना भी 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ देती है. 

3. किसान विकास पत्र (KVP)

किसान विकास पत्र 7.5 फीसदी की निश्चित ब्याज दर का लाभ देती है.  इस योजना में करीब 10 साल में निवेश की राशि दोगुनी हो जाती है.  टैक्स छूट भले न हो, पर पूंजी की सुरक्षा गारंटीड रहती है.  इस योजना में कम से कम 1000 रुपए से निवेश शुरू किया जा सकता है. वहीं अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है. 
इसके लिए डाकघर या फिर अधिकृत बैंकों से निवेश किया जा सकता है. 

आयु और जरूरत के मुताबिक करें निवेश

बता दें कि बजत के साथ निवेश के लिए सरकारी योजनाओं में  पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट (POTD) भी अच्छी योजना है. सरकारी बचत योजनाएं वित्तीय सुरक्षा और लंबे लक्ष्य प्राप्ति का मजबूत जरिया हैं.  इनमें निवेश करने से न केवल बेहतर रिटर्न मिलता है, बल्कि जोखिम भी न्यूनतम रहता है.  आप अपनी आयु, जरूरत और निवेश अवधि को ध्यान में रखकर इनमें से सही योजना का चुनाव कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - FasTag Rule: आप भी करते हैं फास्टैग का इस्तेमाल, सरकार करने वाली है बड़ा बदलाव

यह भी पढ़ें - DDA Flats Booking: दिल्ली में 11 लाख रुपए में खरीदने का मौका, जानें कितने दिन बाकी

Government scheme utility news in hindi Utility News Post Office Saving Schemes Latest Utility News central government scheme central government schemes saving schemes government saving schemes Tax Saving Schemes
      
Advertisment