/newsnation/media/media_files/mI1zHmRlri42h0tHszVW.jpg)
Most Expensive Places in Noida: नौकरी और रोजगार के लिए हर साल लाखों लोग महानगरों का रुख करते हैं. ऐसे में उन्हें खाने-पीने से लेकर रहने तक का इंतजाम करना पड़ता है. महानगरों में बढ़ती आबादी के चलते छोटे शहरों के मुकाबले हर चीज महंगी होती जा रही है. जिसमें घरों का किराया भी शामिल है. नोएडा जैसे महानगरों में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं.
ज्यादातर लोग अपने दफ्तर या फिर मेट्रो के पास घर लेना पसंद करते हैं जिससे दफ्तर जाने में ज्यादा समय न लगे. ऐसे में इन इलाकों में घरों का किराया आसमान छू रहा है. इन इलाकों का किराया जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. आज हम आपको नोएडा के ऐसे ही कुछ इलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां घरों का किराया अन्य इलाकों के मुकाबले कई गुना ज्यादा है. तो चलिए जानते हैं इन इलाकों के बारे में.
ये भी पढ़ें: महंगा होने वाला है खाने का तेल! पहले ही कर लें स्टोर
नोएडा के इन इलाकों में सबसे ज्यादा है डिमांड
मैजिक ब्रिक्स कंपनी से मिली रेंटल इंडेक्स के मुताबिक, नोएडा में किराए पर घर लेने के लिए लोग सबसे ज्यादा सेक्टर 75 के बारे में सर्च कर रहे हैं. इस इलाके में घर लेने वालों की काफी डिमांड है इसीलिए सेक्टर 75 के बारे में लोग ज्यादा सर्च कर रहे हैं. अगर यहां घरों के किराए की बात करें तो सेक्टर 75 में 2 बीएचके के घर के लिए एक महीने का किराया 23,900 रुपये है. जबकि 3 बीएचके के लिए प्रति माह रेंट 33,700 रुपये पहुंच गया है.
नोएडा में यहां है सबसे ज्यादा किराया
अगर बात करें नोएडा में सबसे महंगे किराए के घरों के बारे में तो इस मामले में सेक्टर 107 सबसे आगे है. यहां अगर आप 2 बीएचके घर किराए पर लेते हैं तो आपके हर महीने 31400 रुपये किराया देना पड़ेगा. जबकि 3 बीएचके के लिए ये किराया बढ़कर 69,900 रुपये प्रति माह पहुंच जाएगा. जिसके चलते नोएडा का सेक्टर 107 किराए के मामले में सबसे महंगा है.
ये भी पढ़ें: OMG! देश के इस शहर में 30 रुपए किलो मिल रहा काजू! खरीदारों में मची होड़
रेंट के मामले में ये हैं नोएडा की टॉप 8 जगह
नोएडा में किराए पर घर लेने के मामले में सबसे अधिक डिमांड सेक्टर 75 की है. जहां 2 बीएचके फ्लैट 23,900 तो 3 बीएचके का घर 33,700 रुपये प्रति माह मिल रहा है. जबकि दूसरे स्थान पर 137 है. जहां 2 बीएचके का रेंट 24,400 रुपये प्रति माह है तो वहीं है तो वहीं 3 बीएचके का किराया 32000 रुपये प्रति मंथ है. जबकि तीसरे स्थान पर सेक्टर 107 है जहां 2 बीएचके फ्लैट के लिए आपको 31400 रुपये खर्च करने पड़ेंगे और 3 बीएचके के लिए ये रेंट 69,900 रुपये प्रति माह है.
जबकि चौथे स्थान पर नोएडा एक्सटेंशन है जहां 2 बीएचके फ्लैट के लिए 18,200 रुपये रेंट देना होगा. जबकि 3 बीएचके के लिए ये 21,400 रुपये प्रति माह है. वहीं पांचवें स्थान पर नोएडा का सेक्टर 62 है जहां 2 बीएचके के लिए 20,700 रुपये और 3 बीएचके के लिए 27,600 रुपये प्रति माह किराया देना होगा. जबकि छठवें पर सेक्टर 74 है जहां 2 बीएचके के लिए रेंट 25,200 रुपये प्रति माह है.
ये भी पढ़ें: स्कूल में पढ़ने के अब मिलेंगे पैसे, हर महीने इतनी रकम देगी सरकार
वहीं 3 बीएचके के लिए ये 31,400 रुपये है. सातवें नंबर पर नोएडा का सेक्टर 100 है जहां 2 बीएचके फ्लैट के लिए रेंट 31,300 रुपये प्रति माह है तो वहीं 3 बीएचके फ्लैट के लिए आपको 39,200 रुपये किराया देना होगा. जबकि आठवें स्थान पर सेक्टर 151 है जहां 2 बीएचके फ्लैट के लिए प्रति माह 15,400 रुपये देने होंगे तो 3 बीएचके के लिए ये रेंट 17,200 रुपये प्रति माह है.