Tatkal Ticket Booking: 15 जुलाई से बदल गया नियम, अब लगेगा आधार OTP, ऐसे करें बुकिंग

देशभर में रोजाना लाखों लोग यात्रा के लिए भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है रेलवे भी अपने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपडेट लाता रहता है. ऐसा ही एक नया नियम अब तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर आया है.

देशभर में रोजाना लाखों लोग यात्रा के लिए भारतीय रेलवे का इस्तेमाल करते हैं. यही कारण है रेलवे भी अपने यात्रियों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर अपडेट लाता रहता है. ऐसा ही एक नया नियम अब तत्काल टिकट बुकिंग को लेकर आया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Train Tatkal Ticket Booking Rule Changed

Tatkal Ticket Booking: भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है. खास बात यह है कि यह बदलाव मंगलवार यानी 15 जुलाई से लागू भी हो रहा है. अब IRCTC से तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आधार आधारित ऑथेंटिकेशन जरूरी हो गया है. इस बदलाव का मुख्य उद्देश्य टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और एजेंटों की ओर से टिकटों की जमाखोरी पर लगाम लगाना है. आइए जानते हैं क्या है नया नियम और कैसे आप कर सकते हैं आसानी से अपना तत्काल टिकट बुक. 

क्या है नया नियम?

Advertisment

अब कोई भी यात्री तत्काल टिकट तभी बुक कर सकेगा, जब उसका आधार कार्ड IRCTC अकाउंट से लिंक हो और वह OTP वेरिफिकेशन प्रक्रिया को पूरा करे.  OTP यात्री के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर भेजा जाएगा. यह नियम IRCTC की वेबसाइट और मोबाइल ऐप दोनों पर समान रूप से लागू होगा। काउंटर बुकिंग पर भी यही नियम लागू होगा.

एजेंट्स पर 30 मिनट की रोक

IRCTC ने एजेंट्स पर रोक लगाते हुए एक नया प्रावधान जोड़ा है. तत्काल बुकिंग शुरू होने के पहले 30 मिनट तक एजेंट टिकट बुक नहीं कर सकेंगे. इससे आम लोगों के पास टिकट पाने का बेहतर मौका होगा और फर्जीवाड़े की आशंका भी घटेगी.

आधार और मोबाइल नंबर क्यों जरूरी है?

नए नियमों के तहत टिकट बुकिंग के समय आधार लिंक मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा. अगर आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं है या वह बंद है, तो OTP नहीं मिलेगा और टिकट बुकिंग अधूरी रह जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप अपना नंबर आधार से लिंक और एक्टिव रखें.

कैसे करें IRCTC अकाउंट से आधार लिंक?

- सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर जाएं. 

- यहां अपने अकाउंट में लॉग इन करें. 

- “My Account” सेक्शन में जाकर “Authenticate User” पर क्लिक करें. 

- यहां अपना आधार नंबर या वर्चुअल आईडी डालें. 

- “Generate OTP” पर क्लिक करें. 

- अपने आधार से लिंक मोबाइल पर आए OTP को डालें. 

- चेकबॉक्स टिक करें और सबमिट कर दें.  

- इसके बाद सफल ऑथेंटिकेशन पर कन्फर्मेशन मैसेज स्क्रीन पर दिखेगा. 

कैसे करें मोबाइल नंबर अपडेट?

आपका आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर बदल गया है या बंद है, तो उसे अपडेट कराने के लिए आपको mAadhaar ऐप के जरिए आधार सेवा केंद्र पर अपॉइंटमेंट बुक करना होगा. वहां जाकर आप नया नंबर जुड़वा सकते हैं. इसके साथ ही, अपने मोबाइल नंबर को रिचार्ज और एक्टिव रखें, ताकि वह किसी और को अलॉट न हो जाए. 

नए नियम से यात्रियों को मिलेगा लाभ

IRCTC की इस नई प्रक्रिया से टिकट बुकिंग प्रणाली अधिक सुरक्षित और पारदर्शी बनेगी. अब आम यात्री को भी तत्काल टिकट बुक कराने का सही मौका मिलेगा और टिकट माफिया पर नकेल कसी जा सकेगी.

यह भी पढ़ें - अब दो घंटे हॉस्पिटल में रहने पर भी मिलेगा मेडिकल क्लेम, कंपनियों ने बदल ली पॉलिसी

utility news in hindi Latest Utility News Utility News Train Tatkal Ticket Booking Tatkal Ticket Booking Tips Tatkal Ticket Booking Rules tatkal ticket booking IRCTC Tatkal Ticket Booking
Advertisment