इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर 3 लाख की सब्सिडी, ईवी को लेकर आया नया अपडेट

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और कीमत अपने बजट से बाहर समझ रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. क्योंकि अब आपकी पसंदीदा कार आपको लगभग आधे दाम पर मिल सकती है.

अगर आप इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते हैं और कीमत अपने बजट से बाहर समझ रहे हैं तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. क्योंकि अब आपकी पसंदीदा कार आपको लगभग आधे दाम पर मिल सकती है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
electric car

OMG: इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को हुई मौज, दिवाली पर आधे दाम मिल रही गाड़ी!

इलेक्ट्रिक कार पर बात तो हमने बहुत की है क्यों इलेक्ट्रिक से अभी लोग परहेज कर रहे हैं. वो भी हमने आपको बताया है इलेक्ट्रिक कार के फायदे भी हमने आपको गिनवाएं हैं और नुकसान भी. लेकिन बहुत से लोगों की शिकायत रहती है की इलेक्ट्रिक कर बहुत महंगी आती है. इसको खरीदना आमजन के लिए इतना आसान कहां है. बात सच है आपकी इसी परेशानी को आज गणित के जरिए हाल करने की कोशिश करते हैं. उम्मीद है फिर आपको इलेक्ट्रिक कर से शिकायत भी थोड़ी कम हो जाए.

Advertisment

इलेक्ट्रिक कर खरीदने पर 3 लाख की सब्सिडी

भारत सरकार इलेक्ट्रिक कर खरीदने पर 3 लाख की सब्सिडी दे रही है, जबकि आप टैक्स के रूप में अलग से 1.50 लाख बचा सकते हैं. इस तरह इलेक्ट्रिक कार खरीदने पर कुल बचत साढ़े चार लाख रुपए बैठी है. 4.5 लाख रकम कोई छोटी नहीं होती. हालांकि सब्सिडी को लेकर यहां कुछ बातें आपको ध्यान रखनी होंगी, क्योंकि केंद्र सरकार की तरफ से दी जा रही सब्सिडी तो फिक्स हो सकती है लेकिन आपके राज्य में सब्सिडी मिलने का हिसाब किताब थोड़ा अलग हो सकता है. इसलिए ध्यान दें आपके राज्य में सरकार आपकी पसंदीदा इलेक्ट्रिक व्हीकल पर कितनी सब्सिडी दे रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रिक कर का जो मॉडल आप खरीदना चाह रहे हैं, क्या वो सरकार की सब्सिडी के दायरे में आती है या नहीं. ये भी आपको ध्यान देना होगा. अगर मोटा फायदा चाहिए थोड़ी मशक्कत तो आपको भी करनी होगी. जैसे इस सब्सिडी वाले हिसाब किताब को एक उदाहरण से समझने की कोशिश करते हैं. मान लीजिए आप टाटा निक्सन का कोई इलेक्ट्रिक मॉडल खरीदना चाहते हैं. अब इस कार को खरीदने से आपको क्या-क्या लाभ होंगे. 

साढ़े चार लाख रुपए से ज्यादा की छूट

सबसे पहले इस कार पर मिलने वाली सब्सिडी पर चर्चा करते हैं. यहां हम टाटा नेक्सन ईवी फ़ीयरलेस प्लस को आधार मानकर आगे की बात बढ़ते शोरूम प्राइस है वो बैठता है करीब 16 लाख 30 हजार रुपए. इसमें इंश्योरेंस का खर्चा लगभग 70 हजार मान लीजिए और बाकी का खर्चा भी. ऐसे ही करीब 16 से 16.56000 के बीच बैठता है तो ऑन रोड जब ये गाड़ी उतरती है तो उसका जो प्राइस बैठता है वो बैठता है तकरीबन 1715000 के करीब. मिलने वाली सब्सिडी को भी देख लीजिए एक्स प्लस इलेक्ट्रिक टाटा की जो यह गाड़ी है,  इस पर सरकार दे रही है 2 लाख 99800 की सब्सिडी. राज्य सरकार की बात करें तो वो करीब दे रही है 115000 की. यह बात मैं दिल्ली के संदर्भ में कर रहा हूं आपके राज्य में ही अलग भी हो सकती है. तो टोटल डिस्काउंट हुआ 414800 रुपए.कार की कीमत के हिसाब से ऑन रोड प्राइस हुआ 13 लाख के करीब. इसके अलावा अगर आप कार पर लोन ले रहे हैं तो लोन की रकम पर का जाने वाले बास पर भी आप डेढ़ लाख तक की टैक्स छूट हासिल कर सकते हैं.

cheapest electric cars in india electric car Best electric cars affordable electric car best electric cars in india
Advertisment