Advertisment

नवरात्रि में उठाएं हरिद्वार और ऋषिकेश के दर्शनों का लाभ, IRCTC ने लॅान्च किया सस्ता टूर पैकेज

IRCTC Devbhoomi Haridwar Rishikesh: माता रानी के पावन दिन चल रहे हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह धार्मिक टूर पर जाए. लेकिन कई बार बजट आडे आ जाता है. य़दि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है.

author-image
Sunder Singh
New Update
haridwar-rishikesh-tour
Advertisment

IRCTC Devbhoomi Haridwar Rishikesh: माता रानी के पावन दिन चल रहे हैं. ऐसे में हर कोई चाहता है कि वह धार्मिक टूर पर जाए.  लेकिन कई बार बजट आडे आ जाता है. य़दि आप भी ऐसा ही सोचते हैं तो ये खबर आपके काम की हो सकती है. क्योंकि आईआरसीटीसी ने बहुत ही शानदार और किफायती टूर पैकेज लॅान्च किया है. जिसमें आपको सस्ते में देवभूमि हरिद्वार और ऋषिकेश  के दर्शनों का मौका मिल रहा है. यही नहीं टूर के दौरान दर्शानार्थियों को कई अन्य सुविधाओं का लाभ भी मिल रहा है..इसलिए बिना किसी चिंता के आप टूर पैकेज बुकिंग कर सकते हैं..  

यह भी पढ़ें : Good News: सुबह-सुबह योगी सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, खुशी का माहौल, अब प्रतिमाह मिलेंगे 35000 रुपए

ये रहेगा शेड्यूल

आईआरसीटीसी ने इस टूर पैकेज का नाम है DEVBHOOMI HARIDWAR - RISHIKESH. तो वहीं इसका पैकेज कोड WAR015 है.  नवरात्रि में आपके पास भी हरिद्वार ऋषिकेश घूमने का एक बेहद बढ़िया मौका है.  क्योंकि इसमें आपको दर्शन के साथ गंगा स्नान व वहां की खूबसूरती देखने का मौका मिलेगा. टूर पैकेज के आपको 4 रात और 5 दिन तक हरिद्वार और ऋषिकेश में घुमाया जाएगा. आईआरसीटीसी का यह टूर पैकेज ट्रेन टूर पैकेज है. जो 9 अक्टूबर 2024 से अबू रोड, अहमदाबाद, अजमेर, फालना, गांधीनगर कैप, कालोल, महेसाणा जंक्शन, मारवाड़ जंक्शन, पालनपुर जंक्शन, साबरमती जंक्शन, सिद्धपुर, उंझा इन जगहों से शुरू होगा. 

मिलेंगी ये सुविधाएं 

टूर पैकेज  आपके खाने पीने से लेकर होटल में ठहरने तक की उचित व्यवस्था का इंतजाम किया जाएगा तो वहीं घूमने के लिए आपको कैब दी जाएगी. ब्रेकफास्ट, लंच व डीनर की आपको चिंता नहीं करनी है. वहीं रुकने के लिए थ्री स्टार होटल में सभी सैलानियों की व्यवस्था की गई है. 

 

इतना आएगा खर्च
 

अब बात कर लेते हैं टूर पैकेज में आने वाले खर्च की. आपको बता दें कि  3AC में अकेले टूर पर जाने के लिए आपको 27,900 रुपये किराया देना होगा. दो लोग इस टूर पर जाते हैं तो प्रति व्यक्ति किराया 16,900 रुपये होगा. वहीं अगर तीन लोग एक साथ जाते हैं तो प्रति व्यक्ति 14,100 रुपये देने पड़ेंगे. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=WAR015 कर सकते हैं.. 

Book IRCTC holiday packages Ayodhya To Vaishno Devi IRCTC Tour IRCTC
Advertisment
Advertisment
Advertisment