/newsnation/media/media_files/2024/12/23/BnJCjq8XYkJ1dTb4EABK.jpg)
Sunny Leone Photograph: (Sunny Leone)
एक्ट्रेस सनी लियोनी महतारी वंदन योजना का लाभ ले रही हैं. उनके बैंक खाते में बीते 10 महीने से योजना के तहत मिलने वाली राशि भी भेजी जा रही है. इस योजना में सनी लियोनी ने अपने पति का नाम जॉनी सनस बताया है. इस खबर को सुनकर आपका भी दिमाग चकरा जाएगा. खबर छत्तीसगढ़ की है. दरअसल, यहां राज्य सरकार महतारी बंदन योजना चलाती है. इसी साल 2024 में इस योजना की शुरुआत हुई है. इस योजना के तहत 21 साल से कम आयु की विवाहित, विधवा, तलाकशुदा महिलाओं सहित आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को ₹1000 हर महीने दिए जाते हैं.
सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 भेजी जा रही
पात्रता मानदंडों में गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों से संबंधित होना और सरकारी नौकरियों में कोई भी परिवार का सदस्य का ना होना शामिल है, ऐसा दावा किया जा रहा है कि अब इसी योजना का फायदा सनी लियोनी उठा रही हैं. सोशल मीडिया में एक पोस्ट तेजी से वायरल है, जहां मतारी वंदन की राशि सनी लियोनी के नाम पर हर महीने 1000 भेजी जा रही है. उनके पति का नाम जॉनी सनस बताया गया है. इस खबर के सामने आते ही छत्तीसगढ़ में हड़कंप मच गया है. दरअसल, खबर ही कुछ ऐसी है. सनी लियोनी खुद एक पूर्व पॉन स्टार रही हैं. वहीं जॉनी सनस भी पॉन स्टार रहे हैं. मामला तूल पकड़ने पर राज्य सरकार ने जांच कराई पाया गया कि योजना में जिस सनी लियोनी का नाम बतौर लाभार्थीदर्ज किया गया है वह कोई पॉन स्टार नहीं बल्कि बस्तर की ही रहने वाली एक महिला है.
/newsnation/media/media_files/2024/12/23/Smy5YNwLbqzs0XoLbfW4.png)
सच्चाई कर देगी हैरान
वहीं उसके पति जॉनी सनस भी कोई पॉन स्टार होने के बजाय एक सामान्य नागरिक हैं. मामला संज्ञान में आने के बाद कलेक्टर हरीश एस ने मतारी मंदन योजना के ग्राम तालूर से संबंधित अनियमितता की जांच महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला अधिकारियों को करने के निर्देश दिए. संबंधित बैंक खाते को सीज कर वसूली की कारवाही करने और इस काम में संलिप्त कार्यकर्ता और व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश भी दिए हैं. महिला एवं बाल विकास विभाग ने संबंधित के खिलाफ जरूरी एक्शन लिया है. जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया है कि महतारी बंदन योजना में सनी लियोनी को मिल रहे 1000 की शिकायत मिली थी, जिसकी प्रारंभिक जांच से पता चला कि उक्त आवेदन ग्राम तालूर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वेदम जोशी की आईडी से रजिस्टर हुआ है.