ये Study Table Lamp For Students देंगे अंधेरे में पढ़ाई करने के लिए पर्याप्त रोशनी, इनबिल्ट है रिचार्जेबल बैटरी

Study Table Lamp For Students: किसी भी स्टूडेंट के लिए स्टडी लैंप बहुत ही जरूरी लाइट है, जो उन्हें पढ़ाई में मदद करता है और आंखों की रोशनी को बनाए रखने में सहायक होता है. 

author-image
Priya Singh
New Update
Study Table Lamp For Students

Study Table Lamp For Students

Study Table Lamp For Students: देर रात तक पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के लिए सॉफ्ट लाइट वाले टेबल लैंप्स एक वरदान की तरह होते हैं. ये लैंप्स न केवल आंखों पर जोर डालने से आपको बचाते हैं, बल्कि पढ़ाई के लिए एक आरामदायक और प्रॉपर लाइटिंग वातावरण भी प्रदान करते हैं. अच्छी क्वालिटी के टेबल लैंप्स की मदद से आप लंबे समय तक रात में पढ़ाई कर सकते हैं और अपनी आंखों की रोशनी को बनाए रख सकते हैं. यहां हम आपको बजट फ्रेंडली रेंज में मिल रहे कुछ टेबल लैम्पस के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें स्टूडेंट्स और माता-पिता दोनों ही अपने बच्चों के लिए ऑर्डर कर रहे हैं. 

Advertisment

Comforter Blanket For Heavy Winter: अकेले में है 2-3 ब्लैंकेट जितना दम

Study Table Lamp For Students: एडजस्टेबल डिजाइन और फोकस रोशनी वाले टेबल लैम्प की लिस्ट

स्टूडेंट्स के लिए एकाग्रता से पढ़ाई करने के लिए स्टडी टेबल पर प्रॉपर लाइटिंग का होना बहुत जरूरी है. इसके अभाव में आंखों की रोशनी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है और पढ़ाई में मन नहीं लगता है. वहीं तेज रोशनी में आंखें खुलती नहीं हैं, इसलिए स्टडी टेबल पर प्रॉपर अमाउंट की रोशनी के लिए टेबल लैंप एक अच्छा विकल्प है. Table Light For Study से मिलने वाली रोशनी आपको लंबे समय तक पढ़ाई करने में मदद करेगी. इन लाइट की हाइट को आप एडस्ट कर सकते हैं, जिससे आपको पढ़ाई के दौरान आराम मिलेगा. ये लैंप बल्ब के मुकाबले काफी ज्यादा सॉफ्ट लाइट देते हैं, जो आंखों के लिए फायदेमंद होती है.

1. WEIRD WOLF 3 Colour Mode LED Study Lamp 

यह वियर्ड वूल्फ को 3 कलर मोड के साथ आ रहा खूबसूरत डिजाइन का स्टडी लैम्प है. इसमें आपको एक व्हाइट, एक वॉर्म और एक व्हाइट वॉर्म लाइटनिंग ऑप्शन मिलेगा. स्टूडेंट्स के लिए यह परफेक्ट स्टडी लैम्प है. इसमें पेन होल्डर भी है. 6 महीने की वारण्टी के साथ इस Lamp Light For Study को आप लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. 

WEIRD WOLF 3 Colour Mode LED Study Lamp 

यहां देखें 

सॉफ्ट लाइट के लिए इस स्टडी लैम्प में फ्रॉस्ट कवर है. इस लैम्प में आप लाइटनिंग एंगल एडजस्ट कर सकते हैं. यह सिलिकॉन गॉजनेस के साथ आता है. पेंसिल वेस और मोबइल होल्डर भी इस लैम्प में दिया गया है.  WEIRD WOLF 3 Colour Mode LED Study Lamp Price: Rs 475

2. Wipro Orion 6w LED Lamp 

अगर आप एक मजबूत क्वालिटी और टॉप ब्रांड का एलईडी लैम्प लेना चाहते हैं, तो 6 वॉट की पावर कैपेसिटी वाला यह लैम्प ले सकते हैं. यह रिचार्जेबल टेबल लैम्प है. इसमें 3 ग्रेड डिमिंग लाइट और नाईट लाइट है. अगर आप अलग-अलग हाइट एंगल पर पढ़ाई करते हैं, तो इस Table Light For Study को ले सकते हैं. इसमें एडजस्टेबल नेक है. 

Wipro Orion 6w LED Lamp 

यहां देखें 

लैम्प में मोबाइल होल्डर भी दिया गया है, जिसमें आप फोन को होल्ड कर सकते हैं. यह एलईडी लैम्प पेन स्टैंड के साथ आता है. स्टूडेंट्स इसे किफायती कीमत में ऑर्डर कर सकते हैं. यह ABS मटेरियल से बना लैम्प है. Wipro Orion 6w LED Lamp Price: Rs 779

3. Philips Air Desk Light

कूल डे लाइट पसंद करने वाले लोग फिलिप्स के इस डेस्क लाइट को ले सकते हैं. इसकी क्वालिटी अच्छी है. लैम्प में आपको रिचार्जेबल बैटरी मिलेगी. इसकी पावर कैपेसिटी 5 वॉट की है. ऑफिस टेबल या फिर स्टडी टेबल पर यूज करने के लिए यह सूटेबल है. पिछले महीने इस Lamp Light For Study को 1 हजार से ज्यादा लोगों ने ऑर्डर किया है. 

Philips Air Desk Light

यहां देखें 

यह मिनिमलिस्ट डिजाइन का लैम्प है, जो दिखने में काफी अच्छा लगता है. इसमें आपको कंटेम्परेरी और मॉडर्न डिजाइन भी मिल जाएगा. टच सेंसर से इसे आप ऑन या ऑफ कर सकते हैं. Philips Air Desk Light Price: Rs 803

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today में 66% तक गिर गए Vacuum Cleaner के दाम

4. Pick Ur Needs Study Desk Lamp 

कंफर्टेबल और एडजस्टेबल ब्राइटनेस के लिए व्हाइट कलर का यह टेबल लैम्प बहुत अच्छा ऑप्शन है. इसका डिजाइन क्लासी स्टाइल का है और इसमें आपको नेचुरल लाइट्स मिलता है. नॉन फ्लिकरिंग लाइट सर्विस इस लैम्प पर आप एक्सपीरिएंस कर सकते हैं. इस Study Table Lamp For Students से आपको अंधेरे में पढाई करने के लिए पर्याप्त रोशनी मिलेगी. 

Pick Ur Needs Study Desk Lamp 

यहां देखें 

लैम्प का गूज नेक 360 डिग्री रोटेशनेबल है. इसपर आप लाइटनिंग डायरेक्शन को एडजस्ट कर सकते हैं. यह राउंड डिजाइन का टेबल लैम्प है, जो मॉडर्न हाउस के लिए सूटेबल है. पोर्टेबल डिजाइन के इस टेबल लैम्प को आप आसानी से कहीं भी सेटअप कर सकते हैं. Pick Ur Needs Study Desk Lamp Price: Rs 650

5. WEIRD WOLF 3 Colour Desk Lamp 

स्नो व्हाइट कलर का यह डेस्क लैम्प बहुत ही क्लासी डिजाइन का है और इससे आपको अच्छी लाइटनिंग मिलती है. अगर आप 3 अलग-अलग कलर शेड में फोकस्ड लाइट एक्सपीरिएंस करना चाहते हैं, तो यह डेस्क लैम्प ले सकते हैं. लॉन्ग प्रेस बटन से इसमें कलर मोड चेंज हो जाता है. सॉफ्ट लाइटनिंग के लिए इस Table Light For Study में फ्रॉस्ट कलर है, जिससे रोशनी सीधे आपके आंखों पर नहीं पड़ेगी. 

WEIRD WOLF 3 Colour Desk Lamp 

यहां देखें 

यह अच्छी क्वालिटी का लाइट है जिसपर आप कभी भी फ्लिकरिंग एक्सपीरिएंस नहीं करेंगे. लाइटनिंग एंगल को एडजस्ट करने की सुविधा इसमें है. टेबल लैम्प में डिटैचेबल पेंसिल व पेन होल्डर है. इसकी बैटरी 1200mAh की है. WEIRD WOLF 3 Colour Desk Lamp Price: Rs 625

Study Table Lamp For Students में अन्य विकल्प देखें.  

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

Study Table Lamps Table Lamp For Students Table Light For Study Study Table Lamp For Students Lamp Light Study Table Lamp Table Lamp Lamp Light For Study
      
Advertisment