मेधावी छात्रों के ल‍िए MP सरकार ने खोला खजाना, जल्‍द करें आवेदन नहीं तो पड़ेगा पछताना

मेधावी छात्रों के ल‍िए मध्‍य प्रदेश सरकार ने जो स्‍कीम लॉन्‍च की थी, उसके ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आइये जानते हैं क‍ि क‍िस तरह से हम उस आवेदन को भर सकते हैं.

मेधावी छात्रों के ल‍िए मध्‍य प्रदेश सरकार ने जो स्‍कीम लॉन्‍च की थी, उसके ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं. आइये जानते हैं क‍ि क‍िस तरह से हम उस आवेदन को भर सकते हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
special scheme for talented and meritorious students in madhya pradesh

special scheme for talented and meritorious students in madhya pradesh Photograph: (Social Media)

मध्‍य प्रदेश में वैसे तो जनता के ह‍ित में कई योजनाएं चलाई जा रही हैं लेक‍िन एक योजना व‍िशेष ध्‍यान खींच रही है. उस योजना का नाम है मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024, ज‍िसको पाने के ल‍िए आवेदन शुरू हो गए हैं. इस योजना का उद्देश्‍य है क‍ि पढ़ने वाले छात्रों को पैसे की वजह से अपनी पढ़ाई को दांव पर नहीं लगाना पड़े. 

Advertisment

मध्‍य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार ने मेधावी छात्रों को नई उड़ान देने के ल‍िए मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 लॉन्‍च की थी. इस योजना के माध्‍यम से छात्रों को हायर एजुकेशन के ल‍िए मदद का प्रावधान है ज‍िससे छात्र आर्थ‍िक रूप से स्‍वतंत्र होकर उच्‍च श‍िक्षा को प्राप्‍त कर सकें. इस योजना में  इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट और अन्य प्रोफेशनल कोर्स के लिए छात्रों को फाइनेंस करने की सुव‍िधा दी गई है.

यह भी पढ़ें:  लो..हो गया ठंड में गर्म पानी से नहाने का इंतजाम! Best Water Heater Crompton बर्फीले पानी को भी झट से कर देगा गर्म

योजना से छात्रों को क्‍या होने वाला है फायदा 

इस योजना से मेधावी छात्रों को स्नातक स्तर से लेकर प्रोफेशनल कोर्स तक सभी तरह की पढ़ाई के ल‍िए वित्‍तीय सहायता का प्रावधान है. मध्‍य प्रदेश सरकार की इस योजना में छात्रों की ट्यूशन फीस वहन करने का प्रावधान है तो वहीं, सरकारी और सहायता प्राप्‍त न‍िजी कॉलेजों में बीएससी, बीए, बीकॉम जैसे स्नातक पाठ्यक्रमों की पूरी फीस सरकार अपनी जेब से देती है. इस योजना में इंजीनियरिंग, मेडिकल, लॉ, मैनेजमेंट, फार्मेसी, नर्सिंग जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले छात्र भी शामिल हैं. इसमें खास बात यह है क‍ि छात्रों को सीधे उनके बैंक खाते में पैसा म‍िल जाता है ज‍िससे एजुकेशन की फीस आसान हो जाती है.

यह भी पढ़ें:  Winter Vacation: स्कूल के बच्चों की हो गई मौज, सर्दियों की छुट्टियों का हो गया ऐलान

क‍िस तरह म‍िलेगा योजना से लाभ 

सबसे पहले आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए और माध्यमिक शिक्षा मंडल से 12वीं कक्षा पास करने वाले छात्रों को न्यूनतम 70 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए. सीबीएसई या आईसीएसई बोर्ड से पास छात्रों के लिए न्यूनतम 85 फीसदी अंक अनिवार्य हैं. आवेदक के माता-पिता की वार्षिक आय 6 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए. छात्रों को राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना होगा.

यह भी पढ़ें: चमक गई किस्मत! India के मित्र देश में मिला इतना बड़ा ‘खजाना’, अमेरिका को नहीं हो रहा यकीन, China के छूटे पसीने

इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन 

सबसे पहले मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना 2024 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फ‍िर होमपेज पर 'केवल MMVY के लिए आवेदन' व‍िकल्‍प पर क्‍ल‍िक करते हैं तो  'नया पंजीकरण' का व‍िकल्‍प आता है. इस व‍िकल्‍प पर जाकर रज‍िस्‍ट्रेशन फार्म भरना होता है.अब अपना नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी दर्ज करना होगा. जब रज‍िस्‍ट्रेशन पूरा हो जाएगा तो आपको लॉगिन क्रेडेंशियल मिलेंगे. इसके लॉगिन क्रेडेंशियल से पोर्टल पर लॉग‍िन करना होता है और आवेदन पत्र को ध्‍यान से देखें क‍ि सभी भरा है या नहीं. उसके बाद सभी आवश्‍यक डॉक्‍यूमेंट्स को स्‍कैन करके अपलोड कर सकते हैं. उसके बाद आवेदन ऑनलाइन सबम‍िट करें और पावती पर्ची का प्र‍िंटआउट ले लें. इतना होने के बाद आप बाद में न‍ियम‍ित रूप से चेक करते रहे हैं क‍ि जो आवेदन आपने भरा था, उसकी स्‍थ‍ित‍ि क्‍या है. 

 

 

utility news in hindi Utility News utility Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today matlab ki baatutility news utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Latest Utility Medhavi Scheme Utilities news in Hindi mp sarkar Utilities news in hidni
      
Advertisment