रेलवे ने इतनी ट्रेनों के बदल दिए नंबर, कंफ्यूज होने से अच्छा है खबर पढ़ लें

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए हैं. 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों के नए नंबर लागू हो जाएंगे. टिकट बुकिंग से पहले नए नंबर चेक कर लें.

दक्षिण पूर्व रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों के नंबर में बदलाव किए हैं. 1 जनवरी 2025 से ट्रेनों के नए नंबर लागू हो जाएंगे. टिकट बुकिंग से पहले नए नंबर चेक कर लें.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Cancelled 1 September

Indian Railway

भारतीय रेलवे देश की लाइफ लाइन है. करोड़ों लोग हर रोज ट्रेन से सफर करते हैं. इन सबके बीच, रेलवे ने बड़ा फैसला ले लिया है. दक्षिण पूर्व रेलवे की ट्रेनों के नंबर एक जनवरी से बदलने वाले हैं. अब नई ट्रेनों को नंबर 68 और 60 से शुरू होगा. इसलिए अगर आप रेलवे में कोई टिकट बुक करवाने वाले हैं तो आप पहले ट्रेनों के नए नंबर देख लें. रेलवे ने कुल 44 ट्रेनों के नंबर बदलें हैं.

इन महत्वपूर्ण ट्रेनों के बदले नंबर

Advertisment
  • वर्तमान ट्रेन नंबर---ट्रेन का नाम------नया ट्रेन नंबर
  • 08055-08056-टाटा-खड़गपुर-टाटा मेमू पैसेंजर-68013-68014
  • 08053-08054-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68011-68012
  • 08161-08162-चक्रधरपुर-टाटा-चक्रधरपुर मेमू पैसेंजर-68009-68010
  • 08059-08060-खड़गपुर-टाटा-खड़गपुर मेमू पैसेंजर-68015-68016
  • 08195-08196-टाटा-हटिया-टाटा पैसेंजर-68035-68036
  • 08173-08174-टाटा-आसनसोल-टाटा पैसेंजर-68055-68056
  • 08133-08134-टाटा-गुवा-टाटा मेमू पैसेंजर-68003-68004
  • 08131-08132-टाटा-बदामपहाड़-टाटा पैसेंजर-68131-68132

चक्रधरपुर रेलमंडल की ट्रेनों का भी नंबर बदला

  • टाटा बड़बील स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08123 से 58103 
  • टाटा गुवा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08155 से 58109 
  • चक्रधरपुर राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08163 से 68025 
  • राउरकेला टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08146 से 68044 
  • टाटा राउरकेला मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08145 से 60043 
  • राउरकेला चक्रधरपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08164 से 68026
  • बदामपहाड़ टाटा मेमू स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08130 से 68130
  • बड़बील टाटा स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08124 से 58104 
  • बदाम पहाड़ टाटा मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर- 08154 से 68136
  • टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर- 08153 से 68135
  • टाटा बदाम पहाड़ मेमू स्पेशन ट्रेन का नंबर- 08147 से 68133
  • गुवा टाटा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का नंबर- 08156 से 58110
Indian Railway
Advertisment