बाथरूम के लिए Water Heater लेते समय किन बातों का रखें ध्यान? बड़े काम की हैं ये सेफ्टी टिप्स

Water Heater For Bathroom: कुछ आसान जानकारी के साथ चुन सकते हैं अपने घर के लिए बढ़िया वाटर हीटर, जो दे सकता है तेजी से गर्म पानी. जानें सेफ्टी टिप्स

Water Heater For Bathroom: कुछ आसान जानकारी के साथ चुन सकते हैं अपने घर के लिए बढ़िया वाटर हीटर, जो दे सकता है तेजी से गर्म पानी. जानें सेफ्टी टिप्स

author-image
Jyoti Singh
एडिट
New Update
Shockproof Water Heater For Bathroom

Water Heater For Bathroom Photograph: (pinterest)

Water Heater For Bathroom: कोई डिवाइस जितनी ज़्यादा सुविधाजनक होती है, सुरक्षा की चिंताएं उतनी ही ज्यादा होती हैं. उदाहरण के लिए, वॉटर हीटर, जो आमतौर पर हमारे बाथरूम में लगे होते हैं, गैस हीटर की तुलना में तेजी से गर्म पानी दे सकते हैं, लेकिन क्योंकि वे बिजली से चलते हैं, इसलिए उनसे कुछ सुरक्षा जोखिम हो सकते हैं. हालांकि, अपने बाथरूम के लिए वॉटर हीटर चुनते समय कुछ बातों का ध्यान रखकर आप दुर्घटनाओं से बच सकते हैं. सबसे पहले और सबसे जरूरी बात यह है कि आपको शॉकप्रूफ वॉटर हीटर चुनना चाहिए. वहीं, इस तरह के वॉटर हीटर से करंट लगाने का डर कम होता है, जब वॉटर हीटर में खराब वायरिंग या नमी होती है. ऐसे में शॉकप्रूफ वॉटर हीटर को आपके सेफ्टी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया जाता है. इस तरह के गीजर में डबल इंसुलेशन, अर्थिंग प्रोटेक्शन और सेफ्टी कट-ऑफ सिस्टम दिया जाता है, ताकी जैसे ही कोई दिक्कत आएं वो तुरंत गीजर को बंद कर दें. क्योंकि सबसे ज्यादा जरूरी आपकी सेफ्टी है, ऐसे में जानते हैं कि Water Heater लेते वक्त आप किन बातों का ख्याल रखना चाहिए. 

Advertisment

बाथरूम वॉटर हीटर को लेते समय किन बातों का ख्याल रखना होता है.  

  1. वॉटर हीटर कई तरह से काम करते हैं, कुछ ऑइल से चलते हैं, कुछ बिजली और सौर ऊर्जा से. ऐसे में आपको यह ध्यान रखना होगा कि आप जहां रहते हैं वहां किस तरह का वॉटर हीटर काम करेगा. आपको अपनी जरूरत और बजट को ध्यान में रखते हुए वॉटर हीटर चुनना चाहिए. आपको ऐसा वॉटर हीटर चुनना करना चाहिए जो ऊर्जा की बचत करे और पानी को भी अच्छे से गर्म करके दे.
  2. एक बार वॉटर गीजर के लगने के बाद हर साल टाइम टू टाइम इनकी सर्विस करवानी चाहिए. ताकि बड़ी अनहोनी ना हो.
  3. कभी भी वॉटर हीटर लेने से पहले इसकी वारंटी और गारंटी दोनों को जरूर चेक करें, जिससे बार-बार इसको रिपेयर करवाने जैसे दिक्कत ना पड़े.
  4. पानी का गीजर लगवाते समय उसका तापमान 120 से 140 डिग्री फारेनहाइट के बीच रखना चाहिए ताकि उसके फटने का डर न रहे और पानी में मौजूद बैक्टीरिया भी साफ हो जाएं. हालांकि, अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं तो उसका तापमान 120 डिग्री पर ही होना चाहिए.
  5. Water Heater खरीदते समय आपको उसकी क्षमता की जांच करनी चाहिए कि आप जो गीजर ले रहे हैं वह आपकी जरूरतों के हिसाब से सही रहेगा या नहीं. उदाहरण के लिए, अगर आपको दो से तीन सदस्यों के लिए गर्म पानी के लिए वॉटर हीटर की जरूरत है, तो आप 10 से 15 लीटर की टैंक क्षमता वाला गीजर चुन सकते हैं. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि आप अपने घर में गर्म पानी की खपत के हिसाब से वॉटर गीजर चुन सकते हैं.
  6. वॉटर हीटर खरीदने से पहले हमेशा उसकी वारंटी और गारंटी जरूर चेक कर लें ताकि आपको बार-बार गीजर रिपेयर करवाने की परेशानी का सामना न करना पड़े.

वैसे तो मार्केट में इन दिनों कई Geyser उपलब्ध है, उन्हीं में से कुछ की लिस्ट हम आपके लिए लेकर आएं हैं, जो  बाथरूम के लिए बढ़िया विकल्प हो सकते हैं.

1. ACTIVA HOTLINE 5 STAR 15 L Storage Water Geyser 

Shockproof Water Heater For Bathroom (1)

यह 5 स्टार एनर्जी रेटिंग के साथ आने वाले बाथरूम वॉटर गीजर 15 L क्षमता वाले बढ़िया रहते हैं. इसके साथ ही यह 15 लीटर स्टोरेज वाले वॉटर गीजर मीडियम फैमिली के लिए काफी बढ़िया विकल्प हो सकते हैं, जो काफी जल्दी पानी गर्म करके दे सकते हैं. इसके साथ ही इस तरह के Water Geyser ऊंची इमारतों के लिए काफी बढ़िया रहते हैं.

2. Crompton AIWH-5LJUNO3KW5Y 5 L Instant Water Geyser

Shockproof Water Heater For Bathroom (2)

5 लीटर का इंस्टेंट वॉटर गीजर 4 लेवल एडवांस्ड सेफ्टी के साथ आ सकते हैं, जिसमें थर्मोस्टेट, थर्मल कट आउट,  प्रेशर रिलीज वाल्व और पूरी सुरक्षा के लिए फ्यूजिबल प्लग दिया जा सकता है. अगर वाटर हीटर 6.5 बार तक के दबाव को झेल सकता है, तो वह ऊंची इमारतों के लिए बेहतरीन रहेगा. कुछ हीटर में पावर ऑन और हीटिंग फंक्शन के लिए एक LED डिटेक्टर दिया जाता है, जो दिखाता है कि गीजर में पानी गर्म हो गया है या गर्म करने की जरूरत है. वहीं, 3000 वॉट कॉपर हीटिंग एलिमेंट के साथ आने वाले Instant Water Heater पानी को 33% तेज़ी से गर्म कर सकते हैं. 304 ग्रेड स्टेनलेस स्टील इनर टैंक के साथ आने वाले वॉटर गीजर जंग जैसी दिक्कत कम होने देते है.

3. Haier EI3V-BLACKVOLT 3kW 3 L Instant Water Geyser 

Shockproof Water Heater For Bathroom (3)

हायर के 3 L सहमत वाले वॉटर हीटर इंस्टेंट गीजर में आते हैं, जो आपके किचन के लिए काफी बढ़िया रहेंगे, लेकिन इसका 15 और 25 लीटर वाला वॉटर हीटर बाथरूम के लिए बढ़िया विकल्प रहता है. इसके साथ ही यह कॉम्पैक्ट, स्टाइलिश और हाई-परफॉर्मेंस के साथ आते हैं, जो आपके बाथरूम में आराम से फिट भी हो जाते हैं. इस तरह के वॉटर हीटर अपार्टमेंट के लिए यूज किये जा सकते हैं.

4. Crompton Rapid Jet 5-L Instant Water Heater

Shockproof Water Heater For Bathroom (4)

5 लीटर की क्षमता के साथ आने वाला यह क्रॉम्पटन वॉटर गीजर चार एडवांस लेवल की सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है. इस इस इंस्टेंट वॉटर गीजर से काफी जल्दी पानी गर्म मिलता है. यह इंस्टेंट वॉटर गीजर शक्तिशाली हीटिंग एलिमेंट के साथ आता है. यह 3000 वॉट क्षमता के साथ मिल रहा है. यह गीजर ऊंची इमारत के लिए काफी बढ़िया ऑप्शन रहेगा. पानी के रिशव से बचाने के लिए इसमें एंटी-साइफन सुरक्षा मिलती है.

5. Hindware Smart Appliances Immedio 3 L Instant Water Geyser

Shockproof Water Heater For Bathroom (5)

हिंडवेयर के इंस्टेंट वॉटर गीज़र बहुत ही जल्दी पानी गर्म करके दे सकते हैं, जिसकी वजह से आपका टाइम बाच जाता है. इसके साथ ही इनके टैंक को हाई ग्रेड SS बनाया जाता है, जो इनको मजबूत और टिकाऊ बनता है. इसके साथ ही अगर वॉटर हीटर 8 बार से ज़्यादा प्रेशर रेटिंग वाला है, तो उसको ऊंची इमारत के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. वहीं, इस ब्रांड के Electric Heater Water बजट में भी आ सकते हैं.

Water Heater For Bathroom से जुड़े सवाल जवाब 

Q. क्या हम बाथरूम में इंस्टेंट वॉटर हीटर का उपयोग कर सकते हैं?
A. इंस्टेंट गीजर छोटे बाथरूम के लिए बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि वे कॉम्पैक्ट होते हैं और पानी को जल्दी गर्म करते हैं. इसमें जंग-रोधी बॉडी, शक्तिशाली हीटिंग प्रोटेक्शन जैसी खूबियां हैं.

Q. क्या हम नहाते समय गीजर चालू रख सकते हैं?
A. हां, नहाते समय गीजर चालू रखा जा सकता है. लेकिन हमेशा इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि गीजर की वायरिंग सही तरीके से की गई हो.

Q. बाथरूम में किस प्रकार का वॉटर हीटर लगाया जा सकता है?
A. बाथरूम के लिए एक पॉइंट-ऑफ-यूज वॉटर हीटर ठीक हो सकता है, जो शॉवर या रसोई के सिंक को गर्म पानी प्रदान करता है.

Q. अगर गीजर को 8 घंटे तक चालू रहने दिया जाए तो क्या होता है?
A. गीजर को लंबे समय तक ऑन रखने से यह ज्यादा गर्म हो सकता है, जिससे गीजर को नुकसान भी हो सकता और दुर्घटनाएं भी होने का खतरा रहता है. वहीं लगातार ऑन रेहन से बिजली बिल की भी ज्यादा खपत होती है.

water heater
Advertisment