Holiday Special Train: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही स्कूलों में विंटर वेकेशन शुरू हो जाते हैं. वहीं कई दफ्तरों में भी क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां लग जाती हैं. ऐसे में लोगों को लिए छुट्टिोयं में ऐसी जगह ज्यादा आकर्षित करती हैं जहां बर्फबारी हो रही हो. ऐसी ही एक जगह हिमाचल प्रदेश. जी हां शिमला की हसीं वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है. अब आप सिर्फ 75 रुपए में शिमला की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा सकते हैं.
शुरू हुई हॉलीडे स्पेशल ट्रेन
शिमला घूमने का है मन तो आपको बता दें कि आप सिर्फ 75 रुपए में ही शिमला समेत आस-पास के इलाकों की सैर कर सकते हैं. दरअसल कालका-शिमला ट्रैक पर 20 दिसंबर से हॉलीडे स्पेशन ट्रेनों के फेरे शुरू किए गए हैं. आगामी क्रिसमस और न्यू ईयर यानी नए साल के जश्न को लेकर पहले जत्थे में कई यात्रियों ने अपनी रुचि भी दिखाई और शिमला की वादियों का मजा भी लिया.
क्या है हॉलीडे स्पेशन ट्रेन के टाइमिंग
हॉलीडे स्पेशल ट्रेन की बात करें तो शुक्रवार को यह ट्रेन सुबह 8.05 बेज कालका से चली और दोपहर 1.40 बजे शिमला पहुंच गई. इसी तरह ये ट्रेन रोजाना इसी टाइमिंग पर चलेगी. जबकि इस ट्रेन का संचालन फरवरी तक जारी रहेगा. इस ट्रेन के शुरू होने के बाद कुल हॉलीडे स्पेशल ट्रेनों की संख्या 6 हो गई है.
महज 75 रुपए है किराया
हॉलीडे स्पेशन ट्रेन के किराए की बात की जाए तो यह सिर्फ 75 रुपए प्रति व्यक्ति है. विस्टाडोम के दो डिब्बों की बात की जाए तो इसका किराया कुछ ज्यादा है. यहां पर 945 और फर्स्ट क्लास के दो डिब्बों हर सवारी का किराया 790 रुपए है.
कितने डिब्बे वाला है ट्रेन
हॉलीड स्पेशन ट्रेन की बात की जाए तो इसमें कुल 7 डिब्बे हैं. ये ट्रेन आपको शिमला रेल लाइन पर कुल 103 सुरंगों से होकर गुजरती है. जबकि इस दौरान करीब 869 छोटे-बड़े पुल भी आते हैं तो लोगों को आस-पास के हसीन नजारों से सराबोर कर देते हैं. आप भी हिमाचल प्रदेश के शिमला का रोमांचक सफर करना चाहते हैं तो हो जाइए तैयार क्योंकि आपको नाममात्र किराए में मिल रहा है हसीन वादियों के दीदार का मौका.