School Holiday: इन राज्यों में 30 जून तक नहीं खुलेंगे स्कूल, जानें कहां जुलाई के पहले हफ्ते भी रहेगी छुट्टी

देश के कई राज्यों में इन दिनों स्कूली बच्चों के समर वेकेशन चल रहे हैं. जबकि कुछ राज्यों में स्कूल शुरू हो चुके हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि किन राज्यों में 30 जून तक स्कूल नहीं खुलेंगे.

देश के कई राज्यों में इन दिनों स्कूली बच्चों के समर वेकेशन चल रहे हैं. जबकि कुछ राज्यों में स्कूल शुरू हो चुके हैं. इस बीच आइए आपको बताते हैं कि किन राज्यों में 30 जून तक स्कूल नहीं खुलेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
School Holiday Increase in Many States

देशभर के कई राज्यों में इन दिनों स्कूलों की छुट्टियां चल रही हैं. हालांकि कुछ राज्यों में स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि अब भी कई राज्य ऐसे हैं जहां पर स्कूलों की छुट्टियों में इजाफा कर दिया गया है. स्कूली बच्चों के लिए ये समय काफी कुछ करने का होता है. कई बच्चे समर क्लासेस शुरू करते हैं तो कुछ क्रिएटिविटी को बढ़ाने में जुट जाते हैं. कुछ बच्चे नाना-नानी के घर या फिर घूमने के लिए निकल जाते हैं. ऐसे में जिन राज्यों में 30 जून तक समर वेकेशन जारी रहेंगी उन बच्चों के लिए तो मौज आ गई है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किन राज्यों में समर वेकेशन 30 जून तक जारी रहेंगे. आइए जानते हैं. 

Advertisment

देश के कुछ हिस्सों में जहां मानसून ने दस्तक दे दी है, वहीं कई राज्य अब भी भीषण गर्मी की चपेट में हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की छुट्टियों का समय राज्यों के अनुसार अलग-अलग तय किया गया है. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार जैसे राज्यों में 15 जून 2025 से ही स्कूल दोबारा खुल चुके हैं.  यहां पर गर्मी का असर कुछ कम होने के बाद छात्रों की कक्षाएं नियमित रूप से शुरू कर दी गई हैं. 

इन राज्यों में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूल

वहीं दूसरी ओर उत्तर भारत के कुछ प्रमुख राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश और दिल्ली में अब भी ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी है. यूपी के परिषदीय विद्यालयों में 30 जून 2025 तक छुट्टियां रहेंगी और 1 जुलाई से कक्षाएं फिर से शुरू होंगी. यह आदेश बेसिक शिक्षा परिषद और मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों पर भी लागू होगा.

दिल्ली में भी 11 मई से गर्मी की छुट्टियां चल रही हैं, जो 30 जून तक जारी रहेंगी. हालांकि, शिक्षकों को 28 जून से स्कूलों में रिपोर्ट करना होगा ताकि वे आगामी सत्र की तैयारी कर सकें.

इस राज्य में 7 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल

वहीं एक अन्य राज्य कश्मीर में भी इस बार गर्मी का असर खासा देखा गया है. इसके चलते उच्चतर माध्यमिक स्तर तक के सभी सरकारी और निजी मान्यता प्राप्त स्कूल 7 जुलाई 2025 तक बंद रहेंगे. प्रशासन ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है.

हालांकि, श्रीनगर नगर पालिका सीमा के अंदर आने वाले स्कूलों का समय सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक तय किया गया है, जबकि बाहरी इलाकों में स्कूल सुबह 8:30 से दोपहर 1:30 बजे तक संचालित होंगे. इससे बच्चों को दोपहर की तीखी धूप से राहत मिलेगी.

हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी 30 जून तक अवकाश

सूरज की तपिश को देखते हुए हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी सभी सरकारी और निजी स्कूलों में 30 जून तक अवकाश घोषित किया गया है. इन राज्यों में भी स्कूल 1 जुलाई से फिर से खुलेंगे, बशर्ते मौसम की स्थिति सामान्य रही.

गर्मी का सीधा असर शिक्षा पर

विभिन्न राज्यों में गर्मी के स्तर को देखते हुए छुट्टियों की अवधि तय की गई है. प्रशासनिक निर्णय छात्रों की सुरक्षा और सेहत को प्राथमिकता देने वाले हैं, जिससे यह साफ है कि शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य भी सबसे बड़ा मुद्दा है.

यह भी पढ़ें - EPFO खाता धारकों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, अब इतने लाख रुपए तक मिलेगा पीएफ एडवांस, ये है लेने का तरीका

 

utility news in hindi Utility News Latest Utility News School Holiday List school holiday School Holidays up school holidays increased School Holiday News
      
Advertisment