School Holiday Extended: देशभर में इन दिनों सर्दियों का सितम है. कई राज्यों में हालात काफी खराब हो गए हैं. ऐसे में प्रशासन और सरकार भी अलर्ट मोड पर हैं. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल सर्दियां बढ़ते ही स्कूलों और शिक्षण संस्थानों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया जाता है. इन छुट्टियों की समाप्ति तब होती है जब सर्दियां कम होने लगती हैं. लेकिन एक राज्य में स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं यानी आपके नौनीहाल अभी और घरों पर ही मस्ती करते नजर आएंगे.
स्कूलों में बढ़ी छुट्टियां
स्कूलों में छुट्टी एक्सटेंड करने का फैसला पंजाब सरकार की ओर से लिया गया है. कोल्ड वेव के चलते पंजाब सरकार ने स्कूलों में छुट्टियां बढ़ा दी हैं. पहले जहां स्कूलों में 31 दिसंबर तक विंटर वेकेशन का ऐलान किया गया था. लेकिन अब प्रशासन की ओर से बढ़ती सर्दियों को देखते हुए स्कूलों में सात दिन की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं.
अब किस दिन खुलेंगे स्कूल
पंजाब में स्कूलों को खोलने की तिथि भी सामने आ चुकी है. इसके मुताबिक अब बच्चे 8 जनवरी से स्कूल जा सकेंगे. दरअसल इस तरह का फैसला स्कूली बच्चों और टीचर्स को कोहरे के साथ-साथ कड़ाके की ठंड से बचाने के लिए लिया गया है. हालांकि पैरेंट्स की मानें तो इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर पड़ सकता है. क्योंकि जल्द ही परीक्षाओं का वक्त आ जाएगा.
हालांकि कुछ स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस ली जा रही हैं. इस दौरान बच्चों को न सिर्फ कोर्स कंपलीट कराया जा रहा है बल्कि साथ-साथ उन्हें एक्स्ट्रा वर्क भी दिया जा रहा है. जिससे पढ़ाई का कोई नुकसान न हो.
15 फरवरी से एग्जाम
बता दें कि 15 फरवरी से सीबीएसई के एग्जाम शुरू हो रहे हैं. ऐसे में स्टूडेंट्स के लिए सिर्फ डेढ़ महीने का ही वक्त बचा है. जबकि आईसीएसई की परीक्षाओं की बात करें तो ये 13 फरवरी से शुरू हो रहा है.