School Holiday Cancelled: इस राज्य में रद्द हुईं न्यू ईयर की छुट्टियां, जानें कब तक बंद होंगे स्कूल

देशभर में सर्दियों का सितम बढ़ने के साथ ही स्कूलों में भी छुट्टियों को ऐलान किया जा रहा है .इस बीच एक और प्रदेश में न्यू ईयर की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. अब कब मिलेगी छुट्टियां जानिए.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
School Holiday Cancelled In Hariyana

School Holiday Cancelled: देशभर में इन दिनों सर्दी ने पांव पसारे हुए हैं. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है. कई इलाके ऐसे हैं जहां पर लोगों का घरों से बाहर तक निकलना मुश्किल हो गया है. आमतौर पर ऐसे वक्त पर स्कूलों में तुरंत छुट्टियों को ऐलान कर दिया जाता है. लेकिन इस बार एक राज्य ने बढ़ती ठंड के बीच भी स्कूलों छुट्टियों का ऐलान नहीं किया है. दरअसल दिल्ली से सटे हरियाणा में स्कूल की छुट्टियों को ऐलान हुआ है. इसके मुताबिक 31 दिसंबर तक तो बच्चों को स्कूल जाना होगा. यानी उनकी न्यू ईयर की छुट्टियां रद्द हो गई हैं. 

Advertisment

कब लगेंगी स्कूलों में छुट्टियां

हरियाणा शिक्षा विभाग के मुताबिक प्रदेश में स्कूलों की छुट्टियों को तारीखें घोषित कर दी गई हैं. विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक हरियाणा में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक स्कूलों में सर्दियों का अवकाश रहेगा. जबकि 31 दिसंबर तक स्कूल खुले रहेंगे. 

शीतलहर के प्रकोप से बचाव के लिए छुट्टियां

स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान आने वाले दिनों में शीतलहर के प्रकोप से बचाव के चलते लिया गया है. इस दौरान बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. लिहाजा बच्चों की छुट्टियां घोषित कर दी जाती हैं. माना जाता है कि स्टूडेंट्स के आराम करने के साथ-साथ ठंड से बचाव के ये वक्त बिलकुल माकूल होता है. 

शिक्ष मंत्री ने किया ऐलान

हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा की ओर से प्रदेश के स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान किया गया है. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्टूडेंट्स ठंड से राहत पा सकेंगे. वहीं उनकी सेहत पर पड़ने वाले सर्दी के नकारात्मक प्रभाव से भी बचाव हो सकेगा. उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जल्द ही इसको लेकर एक आधिकारिक नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा. 

इन राज्यों में हो चुका छुट्टियों का ऐलान

बता दें कि देशभर के कई राज्यों में छुट्टियों को ऐलान कर दिया गया है. उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से लेकर पंजाब, हरियाणा और बिहार प्रमुख रूप से शामिल हैं. हालांकि हिमाचल प्रदेश में भी क्रिसमय और न्यू ईयर की छुट्टियों रद्द कर दी गई हैं. बल्कि इस दौरान स्कूलों में एक्स्ट्रा क्लासेस लगाने के भी निर्देश जारी किए गए हैं. 

school holiday latest utility news today utility School Holidays utility breking news School Holidays 2024 HARIYANA NEWS IN HINDI utility hindi news Latest Utility School Holiday List Latest Utility News School Holiday News utility latest news
      
Advertisment