School Holiday: इस राज्य में अब पूरे 65 दिन बंद रहेंगे स्कूल, देखिए पूरी लिस्ट

नए साल के शुरू होते ही स्कूलों में छुट्टियों का बड़ा ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि ये अवकाश एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 65 दिन का है. जानिए क्यों इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल.

नए साल के शुरू होते ही स्कूलों में छुट्टियों का बड़ा ऐलान कर दिया गया है. खास बात यह है कि ये अवकाश एक दो दिन नहीं बल्कि पूरे 65 दिन का है. जानिए क्यों इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
School Holiday 2025 Latest News

School Holiday: नव वर्ष का आगमन हो चुका है. 2024 की खट्टी-मीठी यादों के साथ बीते वर्ष को सभी ने अलविदा कह दिया है. लेकिन इसके साथ ही अब हर किसी की नजरें टिकी हैं नए साल पर. जहां से उम्मीदें, कोशिशें और सफलताएं सभी का इंतजार कर रही हैं. नौनीहाल इसी वर्ष अपने नए कदम बढ़ाएंगे और भविष्य की नई इबारत लिखने में अहम योगदान देंगे. इस बीच स्कूलों में छुट्टियों को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. आइए जानते हैं कि इस बार स्कूलों में कितने दिन की छुट्टी रहेगी. 

कुल 65 दिन की छुट्टी का ऐलान

Advertisment

बिहार राज्य में नव वर्ष 2025 में एक दो नहीं बल्कि पूरे 65 दिन स्कूल बंद रहेंगे. इसको लेकर शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी साझा कर दी गई है. हालांकि ये निर्देश सरकारी स्कूलों को लेकर लिया गया है. बिहार शिक्षा विभाग ने तीन दिसंबर 2024 को ही ये निर्देश जारी कर दिए थे. इसके मुताबिक प्रदेश में नए साल में कुल 65 दिन के लिए स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी. 

दो महीने से ज्यादा बंद रहेंगे स्कूल

स्कूलों के बंद होने की वजह कई हैं. इनमें प्रमुख रूप से मौसम, त्योहार आदि शामिल हैं. वहीं चुनाव के चलते भी कुछ स्कूलों में छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी. बता दें कि बिहार में छठ पूजा के दौरान सबसे ज्यादा छुट्टियां दी जाती हैं. ये त्योहार दिवाली के तुरंत बाद आता है. ऐसे में स्कूलों में 4 से ज्यादा दिनों की छुट्टियां घोषित कर दी जाती हैं. इसके अलावा बारिश या बाढ़ जैसे हालातों, सर्दियों में भी स्कूलों में लंबे अवकाश दिए जाते हैं. 

20 दिन रहेंगी गर्मी की छुट्टियां

स्कूलों में इस बार 20 दिन के लिए समर वेकेशन यानी गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान किया गया है. इसके अलावा सर्दियों को लेकर भी अभी से 7 दिन के अवकाश का ऐलान किया गया है. बिहार में इन छुट्टियों का कैलेंडर दिसंबर 2024 में भी जारी कर दिया गया. जबकि अन्य राज्यों में फिलहाल 2025 का कैलेंडर सामने नहीं आया है. 

Bihar School Closed utility Bihar Schools Latest Utility News latest utility news today utility breaking news school holiday utility latest news utility hindi news Latest Utility School Vacation School Holiday News
Advertisment