Saving Schemes: अगर आप मिडिल क्लास से हैं या फिर लॉअर मिडिल क्लास से हैं और बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए सेविंग को लेकर परेशान हैं. तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. दरअसल, केंद्र सरकार अब आपको सेविंग की टेंशन से फ्री करने की दिशा में कदम उठा रही है. मतलब यह है कि सरकार खुद अब आपके और आपके बच्चों के लिए पैसे बचाने का काम करेगी. सरकार ने इसके लिए एक नई टीम का गठन किया है, जिसकी बहुत जल्द मीटिंग होने वाली है. इस महत्वपूर्ण बैठक में आम आदमी को महंगे लोन से राहत देने के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी.
महंगे लोन से जनता को मिलेगी राहत!
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि देश की जनता पिछले कुछ सालों से महंगे लोन से जूझ रही है. लेकिन अब माना जा रहा है कि सरकार ब्याज दरों में कमी लाने के लिए कोई ठोस कदम उठा सकती है. इस महत्वपूर्ण बैठक में आम आदमी के जरूरत और सुविधाओं को ध्यान रखते हुए नीतिगत फैसले लिए जाने हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 2020 में कोरोना महामारी के दौरान भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट 4 प्रतिशत तक घटा दिया था, जिसकी वजह लोगों को सस्ता लोन उपलब्ध हो पाया था, लेकिन इसके बाद लगातार ब्याज दरों में हुई बढ़ोतरी के कारण रेपो रेट बढ़कर 6.5 प्रतिशत तक पहुंच गई. यही वजह है कि आम आदमी के लिए होम लोन, पर्सनल लोन और दूसरे लोन काफी महंगे हो गए.
लोगों में भारी खुशी का माहौल
अब चूंकि इस मीटिंग में कुछ नीतिगत फैसले होने हैं तो माना जा रहा है कि आम आदमी को महंगे लोन से राहत मिलेगी. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसको लेकर सरकार ने आरबीआई ने मौद्रिक नीति समिति का पुनर्गठन किया है. समिति की इस बैठक पर पैनी नजर रखी जा रही है. माना तो यह भी अगर बैंक ब्याज दरें कम होती हैं तो जनता को सस्ता लोन मिल सकेगा, जिससे लोगों का पैसा बचेगा. इस तरह से सरकार के प्रयास से आम लोगों का पैसा बच सकेगा.