दिल्ली में इन महिलाओं का नहीं बनेगा Saheli Smart Card, ये है वजह

Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा लंबे समय से दी जा रही है. यह योजना वर्ष 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से शुरू की गई थी

Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा लंबे समय से दी जा रही है. यह योजना वर्ष 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से शुरू की गई थी

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Saheli Smart Card in Delhi

Saheli Smart Card: दिल्ली में महिलाओं को डीटीसी (दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा लंबे समय से दी जा रही है. यह योजना वर्ष 2019 में आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से शुरू की गई थी, जिसमें महिलाएं पिंक स्लिप दिखाकर बसों में फ्री यात्रा कर सकती थीं. लेकिन अब, दिल्ली की सत्ता में बदलाव के साथ इस योजना का स्वरूप भी बदला जा रहा है. बीजेपी सरकार की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पिंक स्लिप की जगह एक नया "सहेली स्मार्ट कार्ड" शुरू करने का निर्णय लिया है.

Advertisment

क्या है सहेली स्मार्ट कार्ड?

सहेली स्मार्ट कार्ड महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया एक प्रीपेड या पास-टाइप कार्ड होगा, जो उन्हें दिल्ली की सार्वजनिक बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देगा. यह कार्ड पिंक स्लिप की जगह काम करेगा और इसे तकनीकी रूप से अधिक सुरक्षित व ट्रैक करने योग्य बनाया गया है.

किन महिलाओं को नहीं मिलेगा यह कार्ड?

दिल्ली सरकार ने सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए कुछ पात्रताएं निर्धारित की हैं। सभी महिलाओं को यह कार्ड नहीं मिलेगा। खासतौर पर निम्नलिखित स्थितियों में महिलाएं इस कार्ड के लिए अपात्र होंगी:

- जिन महिलाओं के पास दिल्ली का स्थायी निवास प्रमाण नहीं है.

- जिनके आधार कार्ड में दिल्ली का पता दर्ज नहीं है.

- जो महिलाएं दिल्ली में रह तो रही हैं लेकिन उनके पास स्थायी पते का कोई वैध दस्तावेज नहीं है, उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हो सकेगा.

इसका मतलब यह है कि यदि कोई महिला दिल्ली की निवासी नहीं है या उसके पास स्थानीय पते का प्रामाणिक सबूत नहीं है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

कैसे मिलेगा सहेली स्मार्ट कार्ड?

जो महिलाएं पात्र हैं, वे खास प्रक्रिया से अपना कार्ड प्राप्त कर सकती हैं:

- रजिस्ट्रेशन: सबसे पहले महिलाओं को दिल्ली परिवहन निगम की आधिकारिक वेबसाइट https://dtc.delhi.gov.in पर जाकर सहेली स्मार्ट कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा।

- बैंक चयन: रजिस्ट्रेशन के दौरान महिला को उस बैंक को चुनना होगा जिससे वह कार्ड बनवाना चाहती है.

- KYC प्रक्रिया: इसके बाद महिला को चयनित बैंक की शाखा में जाकर आधार कार्ड के माध्यम से KYC (Know Your Customer) प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

- कार्ड की डिलीवरी: केवाईसी के बाद बैंक द्वारा सहेली स्मार्ट कार्ड महिला के पते पर डाक से भेजा जाएगा.

- कार्ड एक्टिवेशन: कार्ड मिलने के बाद इसे DTC के Automatic Fare Collection System के जरिए सक्रिय करना होगा, तभी यह काम करेगा.

सहेली स्मार्ट कार्ड योजना का उद्देश्य दिल्ली में महिला यात्रियों को तकनीक आधारित और पारदर्शी सुविधा प्रदान करना है. हालांकि इस योजना के लागू होने से उन महिलाओं को कठिनाई हो सकती है जिनके पास दिल्ली का स्थायी निवास प्रमाण नहीं है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में सरकार इन पात्रताओं में कुछ लचीलापन लाती है या नहीं.

यह भी पढ़ें - 8 Pay Commission: 18 से 51 हजार हो सकती है बैसिकल सैलरी, जानिए क्या है डॉ. वालेस फॉर्मूला जो पेंशन में भी कर सकता है बढ़ोतरी

DTC Delhi DTC Bus dtc bus pass Saheli Smart Card Saheli Smart Card in delhi Saheli Smart Card News
      
Advertisment