Rules change from 1 June: आधार कार्ड से लेकर LPG Cylinder रेट तक, 1 जून से बदलेंगे ये नियम!

Rules change from 1 June: पीएफ से पैसा निकालना अब आसान हो जाएगा. ईपीएफओ का नया वर्जन 3.0 जून से लागू हो जाएगा. यह बदलाव इसलिए अहम है क्योंकि अब पीएफ से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा.

Rules change from 1 June: पीएफ से पैसा निकालना अब आसान हो जाएगा. ईपीएफओ का नया वर्जन 3.0 जून से लागू हो जाएगा. यह बदलाव इसलिए अहम है क्योंकि अब पीएफ से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Rules change from 1 June: 1 जून 2025 से कुछ बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और जिंदगी पर पड़ेगा, इन बदलावों में ईपीएफओ से लेकर क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, यूपीआई पेमेंट, एलपीजी सिलेंडर के दाम और फॉर्म 16 तक शामिल हैं. अगर इन सबका ध्यान रख लिया जाए तो ना कोई जुर्माना लगेगा और ना ही किसी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. आइए इन सभी बदलावों को विस्तार से समझते हैं.

Advertisment

पहला ईपीएफओ वर्जन 3.0

पीएफ से पैसा निकालना अब आसान हो जाएगा. ईपीएफओ का नया वर्जन 3.0 जून से लागू हो जाएगा. यह बदलाव इसलिए अहम है क्योंकि अब पीएफ से जुड़ी सुविधाओं का इस्तेमाल पहले से कहीं ज्यादा आसान होगा. चाहे पैसा निकालना हो, डाटा अपडेट करना हो या फिर क्लेम करना सब कुछ मोबाइल की तरह आसान हो जाएगा. अब एटीएम कार्ड जैसी सुविधा से भी पीएफ से पैसा निकाल सकेंगे. पहले जहां इन कामों में दिक्कतें आती थीं, अब वही काम मिनटों में हो जाएंगे.

दूसरा क्रेडिट कार्ड पर नई पेनल्टी और चार्ज

क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए भी नियम सख्त हो गए हैं. 1 जून से अगर कोई ऑटो डेबिट पेमेंट बिल या ईएमआई फेल होता है तो 2% का जुर्माना देना होगा. इसके अलावा अगर आप बिजली पानी का बिल या पेट्रोल डीजल भी क्रेडिट कार्ड से भरते हैं तो उसमें भी एक्स्ट्रा चार्ज जुड़ सकता है. इतना ही नहीं बैंक रिवॉर्ड पॉइंट्स का तरीका भी बदल सकता है. इसलिए अब क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल सोच समझकर करना पड़ेगा.

तीसरा आधार कार्ड सुधार का फ्री मौका

अगर आपके आधार कार्ड में नाम, पता, जन्मतिथि या लिंग की कोई गलती है तो 14 जून तक माय आधार पोर्टल पर जाकर फ्री में सही कर सकते हैं.  इसके बाद यह सुविधा खत्म हो जाएगी और हर सुधार के लिए ₹50 फीस देनी होगी. साथ ही तब आपको आधार सेंटर की लाइन में भी लगना पड़ेगा. तो इस मौके को हाथ से ना जाने दें और तुरंत सुधार करवा लें.

चौथा यूपीआई पेमेंट में असली नाम दिखेगा

अब यूपीआई से पेमेंट करना और ज्यादा सुरक्षित होने वाला है. 30 जून से जब भी आप यूपीआई से किसी को पैसे भेजेंगे तो सामने वाले का असली नाम दिखेगा. पहले ऐसा नहीं होता था, जिससे फ्रॉड होने का खतरा बना रहता था. यह बदलाव धोखाधड़ी रोकने के लिए है ताकि आपका पैसा सुरक्षित रहे.

पांचवा एलपीजी सिलेंडर के दामों में बदलाव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं. 1 जून को भी इनके दाम बढ़ सकते हैं या कम हो सकते हैं. इसलिए रसोई का बजट थोड़ा संभल कर रखें. गैस सिलेंडर की कीमतों पर नजर बनाए रखें ताकि महीने की शुरुआत में कोई झटका ना लगे.

छठा नौकरी पेशा लोगों के लिए फॉर्म 16

 जो लोग नौकरी पेशा हैं, उनके लिए फॉर्म 16 बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. कंपनियां 15 जून तक फॉर्म 16 जारी कर देती हैं. इसमें आपकी सैलरी और टैक्स का पूरा विवरण होता है.

Rules change Bank Rules Change bank rules changed Rules Change From June 1 Aadhaar Card Rules change Rules Changes Rules change from 1 June
      
Advertisment