Rules change from 1 July: आधार से लेकर रेल किराए तक, 1 जुलाई से बदल जाएंगे ये नियम!

1 जुलाई से लंबी दूरी की यात्रा करना महंगा हो जाएगा. क्योंकि रेलवे ने कोरोना के बाद पहली बार किराया बढ़ाया है. नॉन एसी कोच में अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.

author-image
Mohit Sharma
New Update

1 जुलाई से लंबी दूरी की यात्रा करना महंगा हो जाएगा. क्योंकि रेलवे ने कोरोना के बाद पहली बार किराया बढ़ाया है. नॉन एसी कोच में अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी.

Rules change from 1 July:  1 जुलाई से आम लोगों की जेब पर असर डालने वाले कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं, जो बैंकिंग से लेकर रेलवे और पैन कार्ड से जुड़े नियमों तक फैले हैं, सबसे पहले बात करें एटीएम की तो अब ICICI बैंक के ग्राहक अगर महीने में तीन बार से ज्यादा किसी दूसरे बैंक के एटीएम से पैसे निकालेंगे तो हर बार ₹23 का चार्ज देना होगा और बैलेंस चेक करने पर 8.50 लगेंगे. यानी अब एटीएम का इस्तेमाल भी सोच समझकर करना होगा. इसके साथ ही पैन और आधार को लेकर भी बड़ा अपडेट आया है. अब नया पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार जरूरी कर दिया गया है, जिनके पास पहले से पैन और आधार दोनों हैं उन्हें इन्हें 31 दिसंबर 2025 तक लिंक कराना अनिवार्य है, नहीं तो पैन असामान्य हो सकता है या जुर्माना लग सकता है.

Advertisment

ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा होगी महंगी

अब बात करें रेलवे की तो 1 जुलाई से लंबी दूरी की यात्रा करना महंगा हो जाएगा. क्योंकि रेलवे ने कोरोना के बाद पहली बार किराया बढ़ाया है. नॉन एसी कोच में अब 1 पैसा प्रति किलोमीटर और एसी कोच में 2 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी होगी. 500 कि.मी तक की सेकंड क्लास यात्रा में किराया नहीं बढ़ेगा, लेकिन उससे ऊपर की दूरी पर 0.5 पैसा प्रति किलोमीटर ज्यादा देना होगा. हालांकि मासिक सीजन टिकट और लोकल ट्रेनों के किराए में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, आईआरसीटीसी से तत्काल टिकट बुक करते वक्त अब मोबाइल ओटीपी अनिवार्य होगा. ओटीपी के बिना टिकट बुकिंग पूरी नहीं होगी और एजेंट टिकट खुलते ही 30 मिनट तक बुकिंग नहीं कर पाएंगे, जिससे आम यात्रियों को प्राथमिकता मिलेगी. इसके अलावा HDFC बैंक ने भी अपने क्रेडिट कार्ड ग्राहकों के लिए नए चार्ज लागू कर दिए हैं.

इन नियमों में होगा बदलाव

 अगर आप Dream 11 MPL रमी कल्चर जैसे गेमिंग एप्स पर 1 महीने में ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं तो 1% एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा. यही नियम Paytm Mobikwik फ्री चार्ज जैसे वॉलेट्स में 10,000 से ज्यादा लोड करने पर भी लागू होगा. इतना ही नहीं अगर आप बिजली पानी या गैस जैसे यूटिलिटी बिल ₹15000 से ज्यादा भरते हैं तो यहां भी यह शुल्क लागू होगा. पेट्रोल डीजल जैसे ईंधन पर भी अगर महीने में 15,000 से ज्यादा का खर्च है तो 1% का अतिरिक्त चार्ज देना होगा. वहीं क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट को लेकर भी आरबीआई ने नियम बदल दिए हैं. अब कार्ड का बिल केवल भारत बिल पेमेंट सिस्टम के जरिए ही चुकाया जा सकेगा. 

1 July New Rule New Rule Rules change Rules Changes Rules change from 1 July
Advertisment