/newsnation/media/media_files/2025/09/26/rule-change-from-october-1-2025-09-26-16-54-33.jpg)
Rule Change from October: वैसे तो हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं. इनमें गैस के कीमतों से लेकर अन्य चीजें शामिल होती हैं. लेकिन इस बार की 1 तारीख यानी 1 अक्टूबर 2025 काफी अहम है. क्योंकि भारत में कई अहम बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो आम लोगों के रोजमर्रा के जीवन को सीधे प्रभावित करेंगे. चाहे बात ट्रेन टिकट बुकिंग की हो, मोबाइल पेमेंट की, पेंशन में निवेश की या ऑनलाइन गेमिंग की इन बदलावों का असर हर वर्ग पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन नियमों के बदलाव और उनके प्रभाव. आइए जानते हैं एक अक्टूबर से क्या-क्या बदलाव होने जा रहे हैं.
1. IRCTC पर ट्रेन टिकट बुकिंग के नियम हुए सख्त
रेल यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है. अब IRCTC पर टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों के लिए आरक्षित होंगे, जिनके अकाउंट आधार से लिंक और पूरी तरह वेरिफाइड होंगे. इसका सीधा फायदा आम यात्रियों को होगा, क्योंकि इससे टिकटों की कालाबाजारी और एजेंटों की मनमानी पर रोक लगेगी। यह बदलाव रेलवे की पारदर्शिता और सुविधा बढ़ाने की दिशा में अहम कदम है.
2. ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री पर नई सख्ती
सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए नए नियमों को राष्ट्रपति की मंजूरी दिला दी है. अब कंपनियों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी ताकि गेमिंग के नाम पर धोखाधड़ी और जालसाजी को रोका जा सके. इसका उद्देश्य गेमर्स को सुरक्षित, जवाबदेह और पारदर्शी माहौल देना है. नियमों के तहत कंपनियों को अपने प्लेटफॉर्म्स पर अधिक प्लेयर प्रोटेक्शन और डेटा सिक्योरिटी सुनिश्चित करनी होगी.
3. NPS में नया मल्टीपल स्कीम फ्रेमवर्क (MSF)
पेंशन की प्लानिंग करने वालों के लिए भी बड़ी राहत की खबर है. नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) में अब एक ही PAN से कई स्कीमों में निवेश की सुविधा मिलेगी. पहले एक निवेशक अपने PAN नंबर से सिर्फ एक ही स्कीम में निवेश कर सकता था, लेकिन अब वह अपनी सुविधा, उम्र और जोखिम क्षमता के अनुसार अलग-अलग स्कीम्स में पैसा लगा सकेगा. इससे गिग वर्कर्स, कॉर्पोरेट कर्मचारियों और स्वतंत्र पेशेवरों को ज्यादा लचीलापन और लाभ मिलेगा.
4. UPI से पैसे मांगने की सुविधा बंद
NPCI (नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया) ने UPI से जुड़े एक अहम फीचर को बंद करने का फैसला लिया है. अब गूगल पे, फोनपे और अन्य ऐप्स पर 'पैसे मांगने' (Collect Request) फीचर उपलब्ध नहीं होगा.
यह फैसला डिजिटल पेमेंट्स में बढ़ते फ्रॉड और फिशिंग अटैक्स को देखते हुए लिया गया है. इस बदलाव के बाद यूजर्स को पुल ट्रांजैक्शन की जगह सिर्फ पुश ट्रांजैक्शन (यानी खुद से पैसे भेजना) की सुविधा मिलेगी, जिससे धोखाधड़ी की घटनाएं घटेंगी.
5. डिजिटल भुगतान को लेकर पारदर्शिता बढ़ेगी
इन नियमों का एक और बड़ा मकसद है डिजिटल ट्रांजैक्शन को अधिक सुरक्षित बनाना. खासतौर पर UPI और ऑनलाइन गेमिंग जैसे सेक्टर्स में अब उपयोगकर्ताओं की पहचान, सुरक्षा और लेन-देन की पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
बदलाव जो लाएंगे सुविधा और सुरक्षा
1 अक्टूबर 2025 से लागू होने वाले ये नियम आम आदमी के जीवन को सीधे प्रभावित करेंगे। जहां एक ओर ये बदलाव सुविधा और पारदर्शिता बढ़ाएंगे, वहीं दूसरी ओर इससे तकनीकी फ्रॉड और अव्यवस्था पर लगाम लगेगी. चाहे आप यात्री हों, निवेशक, गेमर या डिजिटल यूजर – इन नए नियमों को समझना और अपनाना जरूरी है.
य़ह भी पढ़ें - Train Ticket New Rule: अब ट्रेन का टिकट करवाने से पहले करना होगा ये काम, 1 अक्टूबर से बदल रहा है नियम