सूनी हो जाएंगी सड़कें, छा जाएगा अंधेरा, कर्फ्यू जैसे होंगे हालात, IMD का बिग अलर्ट

IMD Alert : इस बार जैसे गर्मी ने रिकॅार्ड तोड़ा था, ठीक वैसे ही बारिश का भी रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गुजरात, महाराष्ट् सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी.

IMD Alert : इस बार जैसे गर्मी ने रिकॅार्ड तोड़ा था, ठीक वैसे ही बारिश का भी रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गुजरात, महाराष्ट् सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी.

author-image
Sunder Singh
New Update
IMD11

IMD Alert : इस बार जैसे गर्मी ने रिकॅार्ड तोड़ा था, ठीक वैसे ही बारिश का भी रौद्र रूप देखने को मिल रहा है. एक बार फिर मौसम विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा है कि गुजरात, महाराष्ट् सहित कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिलेगी. आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कई सावधानियां बरतने के लिए भी लोगों का सलाह दी है. बुधवार से अगले तीन दिनों तक अच्छी बारिश होने के आसार बताए जा रहे हैं. जिसके तहत लोगों को घरों में कैद होने को मजबूर होना पड़ेगा. इसलिए अभी से तैयारी कर लें. ताकि किसी को बाहर निकलने की आवश्यकता न हो.

Advertisment

यह भी पढ़ें : इंतजार खत्म, देश के 50 लाख कर्मचारियों को मिलने वाली है दोहरी खुशी, एरियर के साथ इतना पैसा होगा क्रेडिट

3 दिनों तक भारी बारिश के आसार

आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन से चार दिन काफी डरावने साबित हो सकते हैं. सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में भारी बारिश के आसार बताए जा रहे हैं. उत्तर प्रदेश की बात करें तो कई इलाकों में भारी बारिश तथा कई इलाकों में हल्की व मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक  11 और 12 सितंबर को अच्छी बारिश हो सकती है वहीं 13 और 14  सितंबर को पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह के मुताबिक, "उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है.  जिसके चलते भारी बारिश की संभावनाएं जताई जा रही हैं. 

इन जिलों में किया गया अलर्ट घोषित 

वेस्ट यूपी की बात करें तो मौस विभाग ने  आगरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, जालौन, झांसी, हमीरपुर,गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, बदायूं, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत, मथुरा, हाथरस, महोबा, ललितपुर समेत कई स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं बिहार, महाराष्ट्र और  गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट बताया गया है.  जिसके चलते घरों से बाहर निकलना मुश्किल होगा. मौसम वैज्ञानिकों का तोय यहां तक कहना है कि इन जिलों में कर्फ्यू जैसे हालात भी पैदा हो सकते हैं. 

imd lockdown curfew utility Latest Utility News latest utility news today matlab ki baatutility news light utility helicopter Latest Utility 15 days lockdown Bhopal Curfew Ahmedabad Curfew
      
Advertisment