Advertisment

अगर सड़क पर किए यह काम तो कैमरा काट लेगा चालान, हो जाएगा मोटा नुकसान

Traffic Cameras: क्या आपको पता है सड़कों पर लगे कैमरे कितने प्रकार का चालान काटते हैं. अगर नहीं तो पढ़ें न्यूज नेशन की यह खास खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Traffic Cameras

Traffic Cameras

भारत में गाड़ी चलाने वाले लोगों के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं. सभी लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करना होगा. ट्रैफिक नियमों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य है. अगर कोई ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करता है तो उसका चालान काट दिया जाता है. अलग-अलग जगहों पर इसलिए ट्रैफिक पुलिस भी तैनात होती है कि ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा सके. कई लोग ट्रैफिक पुलिस को चकमा देकर भी भाग निकलते हैं, जिसके बाद वह सोचते हैं कि हमने पुलिस को धोखा दे दिया. 

Advertisment

कई बार चाक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस नहीं होती, लोगों को लगता है कि उन्हें कोई नोटिस नहीं कर रहा है. उनकी निगरानी नहीं हो रही है तो लोग रेड लाइट जंप कर देते हैं. तेज रफ्तार में गाड़ी चलाना, ट्रैफिक नियमों को तोड़ना लोगों के लिए आम हो गया है क्योंकि उन्हें लगता है कि पुलिस मौके पर नहीं खड़ी है. ट्रैफिक पुलिस नहीं है पर आप ट्रैफिक कैमरों की नजरों में होते हैं. आइये आज हम आपको बताते हैं कि सड़कों पर लगे कैमरे कितने प्रकार के ट्रैफिक चालन काटते हैं.   

यह भी पढ़ें- PM Modi Tour: दुनिया के सबसे बड़े महल में आज लंच करेंगे पीएम मोदी, ब्रुनेई सुल्तान से मुलाकात के बाद सिंगापुर के लिए होंगे रवाना

दो तरह के होते हैं कैमरे

धीरे-धीरे सारी तकनीकें बदलती जा रही हैं. वैसे ही ट्रैफिक की निगरानी का सिस्टम भी बदलता जा रहा है. अब ट्रैफिक पुलिस की जगह सड़कों पर कैमरे लगे होते हैं. कैमरे दो तरह के होते हैं, पहला- ओवर स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा होता है. तो दूसरा- रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन कैमरा.

ओवर स्पीडिंग 

ट्रैफिक कैमरे चार प्रकार के चालान करते हैं. इनमें सबसे अधिक चालान ओवर स्पीडिंग के लिए होता है. ट्रैफिक पुलिस न होने के कारण लोग तय लिमिट से तेज गाड़ी दौड़ा देते हैं. इस वजह से वे सड़कों पर कैमरों मेें रिकॉर्ड हो जाते हैं और उनका चालान कट जाता है.  

यह भी पढ़ें- सावधान! सरकार ने डेंगू को घोषित किया महामारी, जरा सी चूक हुई तो लगेगा तगड़ा जुर्माना

रेड लाइट जंप करना

रेड लाइट जंप करना लोगों के लिए आम हो चुका है, जिससे खूब चालान बनाए जाते हैं.  

Advertisment

यह भी पढ़ें- Air India Flight: एयर इंडिया की दिल्ली-विशाखापट्टनम फ्लाइट में बम की धमकी, विमान में सवार थे 107 यात्री

स्टॉप लाइट का उल्लंघन

ट्रैफिक लाइट जब रेड होती है तो सफेद लाइन के पीछे आपको वाहन रोकना होता है. मतलब जेब्रा क्रॉसिंग से पहले आपको रुकना होता है पर लोग ऐसा नहीं करते हैं, जिस वजह से आपका चालान कट जाता है.  

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना

रॉन्ग साइड गाड़ी चलाना बहुत आम हो गया है लेकिन इस वजह से लोगों के खूब चालान कट जाते हैं. 

यह भी पढ़ें- J&K Election: पहले फेज के प्रचार के लिए कश्मीर जाएंगे राहुल गांधी, अनंतनाग-संगलदान में आज संबोधित करेंगे रैली

 

Advertisment