PM Vishwakarma Yojana 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू, इन लोगों को फ्री म‍िलेगी 15 हजार रुपये की ये चीज

2023 में लॉन्‍च की गई 'पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना' में आप 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इस योजना में 2023 और 2024 के बाद अब 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

2023 में लॉन्‍च की गई 'पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना' में आप 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इस योजना में 2023 और 2024 के बाद अब 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
PM Vishwakarma Yojana

PM Vishwakarma Yojana 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू Photograph: (social media )

'पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना' में अगले साल के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं ज‍िसमें 15 हजार रुपये की टूल‍ क‍िट ब‍िल्‍कुल फ्री म‍िलेगी. 'पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना' ऐसी स्‍कीम है ज‍िसमें नाम ल‍िखाने के बाद आपको कई तरह के लाभ म‍िलते हैं ज‍िससे आप अपने जीवन स्‍तर को सुधार सकते हैं. 

Advertisment

दरअसल, 2023 में लॉन्‍च की गई 'पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना' में प्रावधान है क‍ि जब तक वर्तमान केंद्र सरकार रहेगी, यह योजना चालू रहेगी. सरकार जाते ही यह योजना भी बंद हो जाएगी. https://pmvishwakarma.gov.in/Home/HowToRegister  पर जाकर आप 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. इस योजना में 2023 और 2024 के बाद अब 2025 के ल‍िए रज‍िस्‍ट्रेशन शुरू हो गए हैं.

ये भी पढ़ें: जरूरी अपडेट! राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा झटका! 1 जनवरी से पहले बंद हो जाएंगे ये राशन कार्ड

क्‍या है पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना 

बता दें क‍ि पीएम व‍िश्‍वकर्मा योजना से जुड़ने के बाद आपको कुछ द‍िनों की ट्रेन‍िंग दी जाएगी और ट्रेन‍िंग के दौरान डेली 500 रुपये भी द‍िए जाएंगे. योजना में अच्‍छी ट्रेन‍िंग देने वालों को इंसेंट‍िव देने की भी व्‍यवस्‍था की गई है. जब इनकी ट्रेन‍िंग पूरी हो जाती है तो लाभार्थी को 15 हजार रुपये भी द‍िए जाते हैं ज‍िससे वह टूलक‍िट को खरीद सकते हैं. ट्रेन‍िंग पूरी होने के बाद लोन देने का भी प्रावधान है ज‍िसमें सस्‍ती ब्‍याज दर और ब‍िना क‍िसी गारंटी के लोन द‍िया जाता है. यही कारण है क‍ि पहले एक लाख रुपये तक का लोन कुछ महीनों के ल‍िए द‍िया जाता है. अगर आप समय से उसे वापस कर देते हैं तो फ‍िर आपको अत‍िर‍िक्‍त रूप से दो लाख रुपये तक का लोन भी द‍िया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: हो गई बंपर कमाई, इन नंबर वालों पर हनुमान ने बरसाया धन

इन लोगों को म‍िलता है लाभ 

पीएम व‍िश्‍वकर्मा  योजना में पत्थर तराश, लोहार, पत्थर तोड़ने वाले, धोबी और दर्जी, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, ताला बनाने वाले, नाई यानी बाल काटने वाले, माला बनाने वाले, टोकरी/चटाई/झाड़ू बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले, फिशिंग नेट निर्माता, मूर्तिकार,  नाव निर्माता, मोची/जूता बनाने वाले कारीगर,  राजमिस्त्री, सुनार, गुड़िया और खिलौना निर्माता शाम‍िल हैं.

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today PM Vishwakarma Yojana utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni how to apply for PM Vishwakarma Yojana
      
Advertisment