/newsnation/media/media_files/2025/09/25/mahtari-vandan-yojana-2025-09-25-19-02-21.jpg)
छत्तीसगढ़ में नवंबर में राज्योत्सव का आयोजन किया जाना है, जिसके लिए प्रदेश सरकार तैयारियों में जुटी हुई है. इन्हीं तैयारियों के तहत प्रदेश में महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली अत्यंत सफल योजनाओं में से एक महतारी वंदन योजना में और महिलाएं रजिस्ट्रेशन करा सकें, इस उद्देश्य को लेकर इस योजना का रजिस्ट्रेशन पोर्टल राज्योत्सव के दौरान फिर से खोला जा सकता है. पिछले दिनों बस्तर के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए भी इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया को फिर से खोल दिया गया था.
सूत्रों का कहना है कि महिला एवं बाल विकास विभाग अधिकारी ने इस ओर संकेत किया था कि प्रदेश सरकार पोर्टल को नए रजिस्ट्रेशन के लिए खोलने की दिशा में काम कर रही है. जो महिलाएं पहले इस योजना का लाभ उठाने में सफल नहीं हो पाई थीं, वे अब इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं. इसके बाद ही यह अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्योत्सव के दौरान इस योजना का पंजीकरण फिर से शुरू कर दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में राज्योत्सव 1 नवंबर को आयोजित होगा.
वर्तमान में प्रदेश सरकार हर महीने करीब 700 करोड़ रुपए इस योजना के तहत पात्र महिलाओं के खाते में सीधे ट्रांसफर करती है. प्रदेश की करीब 69 लाख महिलाएं महतारी वंदन योजना से लाभान्वित हो रही हैं.
नए रजिस्ट्रेशन ओपन होने से इनकी संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है. ऐसा होता है, तो इससे यह स्पष्ट हो जाएगा कि प्रदेश सरकार योजना के दायरे को बढ़ाने की दिशा में कार्यरत है. सूत्रों का यह भी कहना है कि नए रजिस्ट्रेशन से प्रदेश की विवाहित महिलाएं तो लाभान्वित होंगी ही, तलाकशुदा या पति से अलग रह रही महिलाओं को भी फायदा पहुंचेगा.
क्या है महतारी वंदन योजना
प्रदेश की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महतारी वंदन योजना के तहत पात्र विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है. छत्तीसगढ़ सरकार की इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आवेदनकर्ता महिला का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए और इस खाते में धनराशि के सीधे ट्रांसफर की सुविधा भी होनी चाहिए.
इस योजना का हिस्सा बनने के लिए महिलाएं स्वयं ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं या आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी आवेदन कर सकती हैं. महतारी वंदन योजना के बारे में ज्यादा जानकारी इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ से प्राप्त की जा सकती है.
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में युवाओं को स्वरोजगार का बड़ा मौका, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना से मिलेगा लाभ