Himachal Flood: जिस 11 माह की ‘निकिता’ ने खोये माता-पिता, उसका परिवार बोला- नहीं देंगे किसी को गोद
इंग्लैंड वैसा नहीं खेल पाई, जैसा हम चाहते थे : ब्रैंडन मैकुलम
विकेट भारतीय टीम के लिए अधिक अनुकूल हो गया था : बेन स्टोक्स
धर्मांतरण और डेमोग्राफिक चेंज पर कानूनी रूप से शिकायत के लिए जन जागरूकता भी आवश्यक : सीएम धामी
मणिपुर में मानसून के साथ खेती शुरू, हिंसा और तनाव बना बाधा
IND vs ENG: ये नहीं देखा तो क्या देखा, Team India की ऐतिहासिक जीत पर विवेक राजदान की यादगार कमेंट्री की Video हुआ वायरल
सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने बाल पकड़कर अपनी सास में बरसाए थप्पड़ व लात
MS Dhoni Birthday: धोनी का बाइक कलेक्शन है जबरदस्त, 1 मिनट 49 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में खुद देख लीजिए
लाखों श्रद्धालुओं ने महाप्रभु जगन्नाथ के किए दर्शन, मनोकामना होगी पूरी : संबित पात्रा

RBI Update: आरबीआई का बड़ा फैसला, अब 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के नाबालिग भी ऑपरेट कर सकेंगे अपना बैंक अकाउंट

आरबीआई की ओर से एक अहम दिशा निर्देश देश के सभी बैंकों और गैरसरकारी बैंकों के साथ सहकारी बैंकों को दिए गए हैं. इसके तहत अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी बैंक खातों को ऑपरेट कर सकते हैं.

आरबीआई की ओर से एक अहम दिशा निर्देश देश के सभी बैंकों और गैरसरकारी बैंकों के साथ सहकारी बैंकों को दिए गए हैं. इसके तहत अब 10 साल से अधिक उम्र के बच्चे भी बैंक खातों को ऑपरेट कर सकते हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
RBI Rule Change

RBI Update: भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से एक बड़ा कदम उठाया गया है. इसके तहत अब 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के नाबालिग बच्चे भी अपना बैंक खाता ऑपरेट कर सकते हैं. इसको लेकर आरबीआई की ओर से जरूरी दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. दरअसल आमतौर पर बच्चों के खाते उनके अभिभावक या फिर गार्जियन ही ऑपरेट करते हैं. लेकिन अब आरबीआई के फैसले से बड़ी संख्या में नाबालिग बच्चे अपने खाते संचालित कर पाएंगे. 

Advertisment

आरबीआई का क्या है उद्देश्य

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से इस फैसले के पीछे जो मकसद है वह यह है कि नाबालिगों की बैंकिंग के प्रति ज्यादा समावेशी और भागीदारी हो. साथ ही सिस्टम को और भी तर्कसंगत या सुसंगत बनाया जाए.  यह निर्णय न सिर्फ बच्चों को वित्तीय समझ और जिम्मेदारी के प्रति जागरूक बनाएगा, बल्कि अभिभावकों के लिए भी एक बड़ा सहूलियत भरा बदलाव साबित होगा. 

क्या है यह नया नियम?

इस नियम के तहत, देश के सभी बैंक , चाहे वह सरकारी हों, निजी वाणिज्यिक हों या क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक — अब 10 साल या उससे अधिक उम्र के बच्चों को बैंक खाता खोलने और उसका संचालन करने की अनुमति देंगे. इसका मतलब है कि बच्चे अब खुद पैसा जमा कर सकेंगे, एटीएम कार्ड का उपयोग कर सकेंगे और डिजिटल बैंकिंग सेवाएं भी ले सकेंगे, बशर्ते बैंक की शर्तों के अनुसार सुरक्षा मानकों का पालन हो.

बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कदम

आरबीआई का यह फैसला बच्चों को शुरुआत से ही वित्तीय अनुशासन सिखाने का एक प्रयास है. जब बच्चे खुद अपने पैसे को संभालना सीखेंगे, तो उनमें बचत, खर्च और निवेश को लेकर जिम्मेदारी विकसित होगी. यह नियम बच्चों के अंदर वित्तीय जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगा, जो भविष्य में उन्हें बेहतर निर्णय लेने के काबिल बनाएगा.

माता-पिता को क्या होगा फायदा 

अभिभावकों के लिए भी यह निर्णय राहतभरा है. अब वे बच्चों को सीमित रूप से आर्थिक आज़ादी दे सकते हैं, जिससे वे बच्चों को जीवन की अहम सच्चाइयों से परिचित करा सकें. कई बार अभिभावक चाहते हैं कि बच्चे खुद खर्च करना सीखें और यह नई व्यवस्था उन्हें उसी दिशा में ले जाती है.

यह भी पढ़ें - Train Cancelled: यात्रा पर जाने से पहले देख लें रेलवे का ये अलर्ट, कई ट्रेनों को किया कैंसिल

यह भी पढे़ं - Old Pension Scheme : वृद्धावस्था पेंशन को लेकर आया नया अपडेट, लिस्ट से कट सकता है इनका नाम

RBI News Latest RBI News RBI rule RBI news in hindi RBI rules RBI Rule change
      
Advertisment