RBI ने जारी किया नया नोट, पुराने Note को लेकर भी बड़ा अपडेट!

RBI ने नया नोट जारी किया है. बैंक ने बताया है कि यह नोट क्यों जारी किया गया है. साथ ही पुराने नोटों के बारे में भी जानकारी दी है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
RBI issued new note of 20 rupees

आरबीआई ने न्यू नोट जारी किया Photograph: (X)

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने आधिकारिक रूप से ₹20 के नए नोट की घोषणा कर दी है. यह नया नोट एक फ्रेश करंसी सीरीज़ का हिस्सा होगा. हालांकि इसमें कुछ नए फीचर्स जोड़े गए हैं, लेकिन इसकी पूरी रूपरेखा पहले जैसी ही रखी गई है ताकि आम जनता को इसे पहचानने में कोई कठिनाई न हो.

Advertisment

क्या होगा इस नए नोट में खास?

नए ₹20 के नोट का रंग हल्का हरा-पीला (लाइट ग्रीनिश-येलो) होगा और इसका आकार 63 मिमी x 129 मिमी रहेगा. नोट के पिछले हिस्से (रिवर्स साइड) पर भारत की सांस्कृतिक धरोहर को दर्शाते हुए एलोरा की गुफाओं की छवि होगी, जो कि यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थलों में शामिल हैं. इसके अलावा, नोट पर दोनों ओर फूलों की डिज़ाइन में ‘20’ अंकित होगा, साथ ही देवनागरी लिपि में भी ‘20’ लिखा होगा. नोट पर ‘RBI’, ‘भारत’, ‘India’ और ‘20’ जैसी सूक्ष्म अक्षरों (माइक्रो-लेटरिंग) में जानकारियां भी दी जाएंगी.

सामने की ओर वही परिचित पहचान

नोट के फ्रंट साइड पर महात्मा गांधी की तस्वीर, अशोक स्तंभ का चिन्ह, स्वच्छ भारत अभियान का लोगो, विभिन्न भाषाओं में मूल्य दर्शाने वाला पैनल, आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर, गारंटी क्लॉज़ और रिज़र्व बैंक का चिन्ह जैसे होते हैं, वैसे ही रहेंगे. ये सभी नोट की असली पहचान और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बनाए रखे गए हैं.

पुराने नोट का क्या होगा?

आरबीआई ने यह भी साफ किया है कि पुराने ₹20 के नोट पूरी तरह वैध (लीगल टेंडर) बने रहेंगे. उन्हें वापस लेने या अमान्य घोषित करने की कोई योजना नहीं है. यानी पुराने नोट भी नए नोटों के साथ-साथ चलते रहेंगे.

नई पहल क्यों?

यह नया नोट आरबीआई की उस व्यापक योजना का हिस्सा है जिसके तहत अधिक सुरक्षित और गुणवत्ता पूर्ण नोट जारी किए जा रहे हैं. साथ ही, नोट के डिज़ाइन में भारत की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने का भी प्रयास किया गया है, जैसे इस बार एलोरा की गुफाएं दर्शाना. इस नए नोट को आने वाले हफ्तों में चरणबद्ध तरीके से बाजार में जारी किया जाएगा.

जहां एक ओर यह नया नोट आधुनिक सुरक्षा तकनीकों से लैस होगा, वहीं दूसरी ओर यह भारतीय विरासत को सम्मान देने का एक सुंदर उदाहरण भी बनेगा. जनता को इसकी पहचान से कोई कठिनाई न हो, इसलिए पुराने डिज़ाइन की झलक इसमें बरकरार रखी गई है.

20 rupees new note RBI Reserve Bank Of India Indian currency Indian Currency notes Indian Currency Symbols utility Latest Utility Latest Utility News
      
Advertisment