क्या नए साल में 5000 रुपए का नोट होगा जारी? वायरल खबरों में दावे पर RBI ने दी सफाई

नए वर्ष यानी 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि अगले साल आरबीआई 5000 रुपए का नया नोट जारी करेगा.

नए वर्ष यानी 2025 को लेकर एक बड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि अगले साल आरबीआई 5000 रुपए का नया नोट जारी करेगा.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
What is RBI Stand On 5000 Rupees Note

5000 Rupees Note: वर्ष 2016 में केंद्र सरकार की ओर से 1000 और 500 के नोटों को पूरी तरह बंद कर दिया था. नवंबर 8 को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. हालांकि इसके बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से 500,100, 200 और 2000 रुपए के नए नोट जारी किए गए थे. इसका मकसद व्यापार में लेन-देन को आसान बनाना था. हालांकि 2000 रुपए का नोट भी सरकार ने कुछ ही वर्षों में बंद करने का फैसला ले लिया. 2023 में केंद्र सरकार की ओर से 2000 रुपए के नोट को भी चलन से बंद करने की घोषणा की गई है. इस बीच सोशल मीडिया ये खबरें चर्चा का विषय बनी हुई हैं कि जल्द ही आरबीआई 5000 रुपए का नया नोट जारी कर सकता है. जानिए इस वायरल खबरों के दावे पर आरबीआई ने क्या कुछ कहा है. 

Advertisment

क्या अगले साल जारी होगा 5000 रुपए का नोट

5000 रुपए के नोट को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि जल्द ही आरबीआई इसे जारी कर सकता है. खास तौर पर वर्ष 2025 में इसके जारी होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन इस दावे को आरबीआई ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. रिजर्व बैंक का कहना है कि इस तरह का कोई नोट जारी नहीं किया जा रहा है. सोशल मीडिया पर चल रही इस खबर को आरबीआई ने पूरी तरह अफवाह बताया है. बता दें कि मौजूदा समय में देश में सबसे बड़ा नोट 500 रुपए का है. 

भारत में 10000 रुपए का भी नोट चला

बता दें कि भारत में पहले भी 5000 रुपए और 10000 रुपए का नोट चलन में रह चुका है. आजादी के बाद 1947 में ही ये दोनों चलाए गए थे. हालांकि बाद में इसे बंद करने का फैसला लिया गया. 1954 यानी आजादी के सात साल बाद इन नोटों की छपाई पूरी तरह बंद कर दी गई. वहीं इन दोनों करेंसी के बंद करने के साथ ही सरकार की ओर से 1000 रुपए का नया नोट चलन में लाया गया था. 1000 के इन नोटों को अगले 24 वर्षों तक चलन में रखा गया था. बाद में 1000 मूल्य का ये नोट भी बंद हुआ और इसके बाद इसका नया वर्जन बाजार में आया था. 

आकाशवाणी के जरिए बंद किए थे नोट

बता दें कि तात्कालीन मोरारजी देसाई की सरकार की ओर से नोटों को बंद करने की जानकारी आकाशवाणी के जरिए आम जनता तक पहुंचाई गई थी. 

5000 के नोट पर आरबीआई ने क्या कहा

नए साल में 5000 रुपए के नोट जारी किए जाने की सोशल मीडिया के दावे को आरबीआई ने पूरी तरह खारिज कर दिया है. आरबीआई की ओर से साफ किया गया है कि इस तरह की कोई योजना नहीं है कि आगामी वर्ष में 5000 रुपए का कोई नया नोट जारी किया जाएगा. इतना नहीं है रिजर्व बैंक ने ये माना कि मौजूदा समय में जो नोट प्रचलन में हैं वह देश की अर्थव्यवस्था के लिए पर्याप्त हैं. साथ ही लोगों को इस तरह की अफवाह से बचने की सलाह भी दी गई है.

utility news in hindi utility utility news News RBI Latest Utility News latest utility news today utility breaking news RBI Governor Shaktikant Das Latest Utility fake currency RBI Chief Shaktikanta Das New Currency Rbi governor shaktikanta 5000 rupee note
      
Advertisment