Ration Card Scheme: इन राशन कार्ड धारकों के खाते में जमा होंगे 1000 रुपए! जानें कैसे मिलेगा लाभ

राशन कार्ड धारकों के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खबर. जी हां अब सरकार कार्ड धारकों को गेंहूं, चावल, दाल के साथ-साथ 1000 रुपए भी देने जा रही है.

राशन कार्ड धारकों के लिए आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खबर. जी हां अब सरकार कार्ड धारकों को गेंहूं, चावल, दाल के साथ-साथ 1000 रुपए भी देने जा रही है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ration Card Holders Latest News

Ration Card Scheme: भारत सरकार की ओर से गरीब लोगों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं. ताकि हर वर्ग का ध्यान रखा जा सके. इस बीच राशन कार्ड धारकों को लेकर भी सरकार की ओर से एक खास योजना शुरू की गई है. इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों के खाते में 1000 रुपए की सहायता राशि जमा की जाएगी. जी हां लोगों की आर्थिक मदद के उद्देश्य से सरकार की ओर से ये बड़ा कदम उठाया गया है. अब कौन से राशन कार्ड धारक इस योजना का लाभ ले सकेंगे. आइए जानते हैं. 

गेहूं, चावल के साथ मिलेंगे 1000 रुपए

Advertisment

राशन कार्ड धारक मौजूदा वक्त में सरकार की ओऱ से गेहूं, चावल, चना, दाल आदि या तो मुफ्त ले रहे हैं या फिर काफी कम दाम पर ले रहे हैं. खास बात यह है कि अब सरकार ऐसे राशन कार्ड धारकों के खाते में 1000 रुपए भी जमा करने जा रही है. 

किन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा लाभ

सरकार ने राशन कार्ड होल्डर्स के खाते में 1000 रुपए देने का फैसला लिया है. हालांकि ये रकम उन्हीं राशन कार्ड धारकों के खाते में जमा की जाएगी जिन्होंने E-KYC करवाया है. जी हां अगर किसी राशनकार्ड धारक का ई केवाईसी नहीं है तो उनके खाते में 1000 रुपए की रकम जमा नहीं की जाएगी. 

क्यों शुरू की जा रही योजना

सरकार की ओर से राशन कार्ड धारकों को 1000 रुपए सहायता देने की योजना शुरू करने के पीछे खास मकसद है. दरअसल सरकार एक तरफ गरीब तबके की आर्थिक मदद कर रही है वहीं दूसरी तरफ ई केवाईसी को अनिवार्य कर राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता लाने की कोशिश कर रही है. 

कैसे करें ई-केवाईसी

e-KYC करना चाहते हैं तो इसके लिए दो तरह की प्रक्रिया है. पहली ऑफलाइन प्रक्रिया- इसके तहत आपको नजदीकी राशन कार्ड सेंटर पर जाना होगा हां यहां अपने कार्ड के साथ आधार कार्ड की भी उपस्थिति दर्ज करवाना होगी. इसके बाद केंद्र पर ही बायोमेट्रिक सत्यापना करवाना होगा और अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारियां उपलब्ध करवाना होंगी. 

ऑनलाइन प्रक्रिया भी उपलब्ध: अगर आपको लगता है कि आप सेंटर पर नहीं जा सकते हैं तो घर बैठे भई ई-केवाईसी की जा सकती है. इसके लिए आपको राज्य सरकार की खाद्य एवं आपूर्ति विभाग की वेबासइट पर विजिट करना होगा. यहां आधार कार्ड को अपने राशन कार्ड से लिंक करें, फिर बायोमेट्रिक सत्यापन को ऑनलाइन ही पूरा करें. 

utility news in hindi Utility News utility trending utility news Ration Card Latest Utility News latest utility news today Free Ration Card news Ration Card Benefits Latest Utility Free Ration card scheme utility breking news BPL Ration Card Holders ration card check e kyc ration card last date
Advertisment