Ration Card Rule: फ्री राशन की लिस्ट से हटेगा इन लोगों का नाम, ऐसे चेक करें पूरी सूची

राशन कार्ड धारकों के लिए सुबह-सुबह आ गई है अब तक की सबसे बड़ी खबर. दरअसल खाद्दान्न सुरक्षा मंत्रालय की ओर से राशन कार्ड धारकों के लिए नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Ration Card Rule Change Latest Update

Ration Card Rule: सरकार की ओर से देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराया जा रहा है. सरकारी योजना के जरिए लोगों राहत देने का काम किया जा रहा है. लेकिन सरकार की ओर से एक अहम फैसला लिया गया है. इस फैसले के तहत कई लोगों का नाम फ्री राशन से काट दिया गया है. यानी इन लोगों के राशन कार्ड ही निरस्त कर दिए जाएंगे. दरअसल खाद्दान्न सुरक्षा मंत्रालय की ओर से राशन कार्ड धारकों के नियमों में बड़ा बदलाव किया गया है. इस बदलाव के तहत लोगों के नाम मुफ्त राशन स्कीम से हटा दिए गए हैं. 

Advertisment

नए साल पर लगेगा बड़ा झटका

खाद्दान्न सुरक्षा मंत्रालय की ओर से राशन कार्ड धारकों के नियमों में बदलाव का असर आने वाले साल यानी वर्ष 2025 में देखने को मिलेगा. क्योंकि साल की शुरुआत में ही कई लोगों के नाम इस सूची से हटा दिए जाएंगे. ऐसे में मुफ्त राशन लेने वालों के लिए एक किसी बड़े झटके की तरह होगा. 

हर राज्य का अपना अलग नियम

बता दें कि राशन कार्ड जारी करने को लेकर देश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग नियम चलाए जा रहे हैं. हालांकि कुछ नियम केंद्र की ओर से तय किए जाते हैं और इन नियमों का पालन सभी राज्य के राशन कार्ड धारकों को करना होता है. नया बदलाव भी इसी निमय के तहत किया जा रहा है. इसमें सरकार की ओर से कुछ राशन कार्ड धारकों को इस सूची से अलग किया जा रहा है. 

इन लोगों को राशन कार्ड से हटेंगे नाम

सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जिन राशन कार्ड धारकों के पास चार पहिया वाहन हैं, उनके नाम अब कार्ड में शामिल नहीं रहेंगे. नए साल की शुरुआत के साथ ही इनके नामों को काट दिया जाएगा. इसके साथ ही इन लोगों का मुफ्त राशन का सपना भी खत्म हो जाएगा. इसके अलावा जिन लोगों का नाम राशन कार्ड में शामिल है और आधार कार्ड नहीं है तो उन लोगों के लिए भी परेशानी बढ़ सकती है. 

ई-केवाईसी भी जरूरी

राशन कार्ड धारकों के लिए सबसे ज्यादा जरूरी जो बात है वह यह कि उनका आधार और ई-केवाईसी होना अनिवार्य है. जिन राशन कार्ड धारकों ने ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो उनका नाम भी आने वाली सूची से हटा दिया जाएगा.

ऐसे चेक करें सूची

फिलहाल सरकार की ओर से जिनका नाम शामिल है उसकी सूची आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं. यानी आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर इस से जुड़ी पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

 

ration card new rules in hindi latest utility news today ration card news Ration Card New Rules utility bpl ration card new rules updates trending utility news utility breking news ration card news in up ration card news r utility hindi news Latest Utility Latest Utility News ration card news in india
      
Advertisment