/newsnation/media/media_files/2024/12/31/LHlttHJyRSDDSTRGNxDG.jpg)
ration card scheme Photograph: (ration card scheme)
New Year Gift: नया साल यानी 2025 राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. खुशी की बात ये है कि अब राशन कार्ड धारकों को एक जनवरी यानी नए साल की शुरुआत से मुफ्त राशन के साथ एक शानदार गिफ्ट भी मिलने जा रहा है. राशन कार्ड धारक इसको नए साल का गिफ्ट मान रहे हैं. दरअसल, राज्य सरकार ने ऐलान किया है कि एक जनवरी से राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ ज्वार और बाजरा जैसे पोषक तत्वों से भरपूर अनाज भी मिलेंगे. सरकार ने यह कदम लोगों के राशन में पोषण का पूर्ति और मोटे अनाज के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से उठाया है.
इन राशन कार्ड धारकों को मिलेगा गिफ्ट
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राज्य सरकार की इस योजना के तहत अंत्योदय कार्ड धारकों को जनवरी से ही राशन में 35 किलोग्राम राशन मिलेगा, जिसमें 17 किलोग्राम चावल, 5 किलोग्राम बाजरा, 13 किलोग्राम गेहूं को शामिल किया जाएगा. जबकि पात्र गृहस्थी कार्ड धारकों को प्रति यूनिट के हिसाब से 2.30 किलोग्राम गेहूं, 1.70 किलोग्राम चावल और 1 किलोग्राम बाजरा या ज्वार दिया जाएगा. सरकार की तरफ से यह नया डिस्ट्रीब्यूशन शेड्यूल सभी कोटदारों को भेज दिया गया है. ताकि राशन कार्ड धारकों को समय से योजना का लाभ दिया जा सके.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ज्वार और बाजरा को पोष्टिक अनाज के रूप में माना जाता है. ये मोटे अनाज स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभदायक होते हैं.
क्या है पूरा मामला
एक्सपर्ट्स के अनुसार बाजरा में जहां हाई क्वालिटी का फाइबर पाया जाता है, वहीं ज्वार पेट संबंधी समस्याओं को दूर करने में काफी कारगर समझा जाता है. इसके अलावा इन दोनों ही मोटे अनाजों का इस्तेमाल डायबिटीज जैसी बीमारियों में भी किया जाता है. क्योंकि ये दोनों अनाज शुगर के स्तर को कंट्रोल रखने में मददगार साबित होते हैं. सरकार की इस योजना से राशन कार्ड धारकों में बेहद खुशी का माहौल है. राशन कार्ड इसको सरकार का नए साल का गिफ्ट मानकर चल रहे हैं.