भारत की आबादी 140 करोड़ है. इतनी बड़ी आबादी वाले देश में लोगों को रोजगार, शिक्षा और भोजन मुहैया करवाना बड़ी चुनौती है. सरकार इन कामों को सरल करने के लिए विभिन्न योजनाएं लाती है. ऐसी ही एक योजना है मुफ्त राशन की. योजना के पीछे सरकार का उद्देश्य गरीब और जरुरतमंद लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराना है. योजना की शुरुआत सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत की है.
राशन कार्ड धारकों को ही मिलता है मुफ्त राशन
सरकार ने मुफ्त राशन उन्हीं लोगों को देती है, जिनके पास राशन कार्ड होता है. राशन कार्ड धारक उचित मूल्य की दुकानों पर जाकर राशन कार्ड दिखाते हैं और उन्हें मुफ्त में जरुरी सामान मिल जाता है.
अब राशन कार्ड को लेकर घूमने की जरुरत नहीं
सरकार ने अब इस प्रक्रिया में बड़ा बदलाव कर दिया है. सरकार ने अब नई तकनीक आधारित सुविधा शुरू कर दी है. नई व्यवस्था के तहत लाभार्थियों को राशन कार्ड की जरुरत नहीं होगी. आसान भाषा के कहें तो अब बिना राशन कार्ड के भी राशन मिल जाया करेगा. सरकार ने मुफ्त राशन योजना को आसान बनाने के लिए एक नया ऐप लॉन्च किया है. ऐप का नाम- मेरा राशन 2.0 (Mera Ration 2.0) है. यह ऐप राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ा बदलाव लेकर आया है.
ऐसे पा सकते हैं नया मेरा राशन 2.0 ऐप
अब नई व्यवस्था लागू होने के बाद से राशन कार्ड धारकों को राशन पाने के लिए राशन कार्ड फिजिकली अपने पास रखने की जरुरत नहीं होगी. अब ऐप स्टोर या फिर प्लेस्टोर से मेरा राशन 2.0 (Mera Ration 2.0) ऐप डाउनलोड करके डिजिटल राशन कार्ड की मदद से राशन लिया जा सकता है.