भारत सरकार की ओर से देश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जाती है. इन योजनाओं का उद्देश्य देश के लोगों की मदद करना है. देश में आज बहुत सारे लोेग ऐसे हैं, जिनके पास दो वक्त का खाना नहीं है. नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत भारत सरकार ऐसे लोगों को फ्री में राशन देती है. कुछ लोगों को सरकार मामूली दामों में भी राशन उपलब्ध करवाती है. इसके लिए सरकार लोगों को राशन कार्ड देती है. देश में करोड़ों लोगों के पास राशन कार्ड है, जिन्हें मुफ्त राशन और सस्ते राशन का लाभ मिलता है.
देश के 80 करोड़ लोगों के पास है राशन कार्ड
राशन कार्ड धारकों के लिए हाल में एक बड़ी खबर सामने आई है. अब राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ-साथ एक हजार रुपये भी मिलेंगे. नए साल से राशन कार्ड धारकों को सरकार इस सुविधा का लाभ देगी. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत देश के 80 करोड़ लोगों के पास राशन कार्ड हैं. इन लोगों को सरकार की ओर से राशन दिया जाता है. राशन वितरण प्रणाली में भारत सरकार ने अब बदलाव कर दिया है. राशन कार्ड को आर्थिक फायदा भी मिले, ये सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने ये फैसला किया है.
गरीब परिवारों को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है सरकार
जनवरी 2025 से भारत सरकार राशन कार्ड धारकों को राशन के साथ-साथ एक हजार रुपये भी देगी. आसान भाषा में बोले तो जनवरी 2025 से पांच किलो फ्री राशन और राशन कार्ड धारक के बैंक खाते में एक हजार रुपये भी डाले जाएंगे. दरअसल, गरीब और जरुरतमंद परिवार अपने रोजमर्रा के काम के लिए आत्मनिर्भर हो जाए, इसी उद्देश्य से सरकार ने इस पहल को शुरू किया है. हालांकि, ध्यान दीजिएगा कि हर एक राशन कार्ड धारको को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. सरकार ने मानक पात्रताएं तय की हैं.