/newsnation/media/media_files/2024/11/05/B8HOKIH4tElFAmSQNcAa.jpg)
Ration Card News
देश के नागरिकों के लिए भारत सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. देश के अलग-अलग लोगों को इन योजनाओं का लाभ मिलता है. भारत में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जिनके पास आज के दौर में भी दो वक्त का खाना खरीदने के लिए पैसा नहीं है. ऐसे लोगों को भारत सरकार की ओर से मदद दी जाती है. भारत सरकार लोगों को मामूली दाम में राशन देने के लिए मुहैया करवाती है. सरकार इसके लिए राशन कार्ड जारी करती है.
राशन कार्ड दिखाकर लोगों को राशन डिपो से कम कीमत पर राशन दिया जाता है. खाद्य आपूर्ति विभाग ने राशन कार्ड को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. विभाग उन्हीं लोगों को राशन कार्ड देता है, जो विभाग की शर्तों को पूरा करता है.
राशन कार्ड से जुड़ा यह नियम जरुर जानिए
राशन कार्ड में एक नियम है- जो लोग लंबे समय से राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं, उनका राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाता है. अलग-अलग राज्यों में इसके लिए अलग-अलग समय सीमा तय की गई है. उत्तर प्रदेश आपूर्ति विभाग के नियमों के अनुसार, कोई राशन कार्ड धारक अगर लगातार छह माह तक राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करता तो वह आगे राशन नहीं ले सकता है. सरकार को लगता है कि उसे अब राशन कार्ड की जरुरत ही नहीं है. यूपी सरकार ऐसी हालत पर राशन कार्ड कैंसिल कर देती है.
अन्य राज्यों में ऐसा है नियम
हालांकि, दिल्ली में अगर आपने तीन माह आपने राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया तो राशन कार्ड कैंसिल कर दिया जाता है. इसके अलावा, हरियाणा, बिहार और झारखंड में भी यही नियम लागू है. यहां आप अगर तीन माह तक अपने राशन कार्ड का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपका राशन कार्ड बंद हो सकता है. बता दें, राशन कार्ड कैंसिल होने पर उसे दोबारा चालू करवाना पड़ता है.