किसानों के लिए सरकार ने कर दिया सबसे बड़ा ऐलान, फसलों के लिए मुहैया कराए जाएंगे गोदाम

किसान सम्मान निधि के अलावा अब किसानों के लिए सरकार की ओर से एक और बड़ी घोषणा की गई है. इस खबर के मिलते ही किसानों के चेहरों पर बड़ी मुस्कान भी आ जाएगी.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Big Announcement For Farmers

Kisan News: सरकार की ओर से आम जनता के लिए कई तरह की योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इन योजनाओं में हर वर्ग को ध्यान में रखा जाता है. आमतौर पर गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों को अग्रिम पंक्ति में लाने के मकसद से ही सरकारी योजनाओं की शुरुआत होती है. इसके साथ ही महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों के लिए सरकार कई तरह के कदम उठा रही है. लेकिन इन सबके बीच किसान भाइयों को भी सरकार ने अपनी प्राथमिकता में रखा है. अब किसानों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. 

Advertisment

किसानों के लिए सरकार का बड़ा ऐलान

किसान भाइयों के लिए राजस्थान सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. इस ऐलान के तहत अब किसानों को अपनी फसलें गंवाने का डर नहीं होगा. क्योंकि सरकार किसानों को गोदाम मुहैया करवाएगी. जी हां आमतौर पर किसानों के लिए सबसे बड़ी समस्या अपने फसलों को स्टोर की होती है. लेकिन प्रॉपर जगह नहीं होने की वजह से किसान अपनी फसलें गंवा बैठते हैं. कभी मौसम की मार तो कभी कीटों का हमला किसानों की कड़ी मेहनत को पानी में मिला देता है .

किसानों को मिली बड़ी राहत

सरकार ने किसानों को एक बड़ी राहत दी है. इससे किसानों को सरकारी स्तर पर अपनी फसलों का स्टोरेज करने के लिए जगह दी जाएगी. इसे गोदाम भी कहा जा सकता है. ग्रामीण सेवा सहकारी समितियों में अनाज के भंडारण को लेकर एक खास तरह की योजना भी चलाई जा रही है. 

इस योजना का नाम सहकार समृद्धि योजना है. इसी योजना के तहत किसानों को अब गोदाम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. जो छोटे किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

500 मीट्रिक टन फसलों का हो सकेगा स्टोरेज

सरकार की ओर से किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए न सिर्फ केंद्र बल्कि राज्य स्तर पर भी प्रयास किए जा रहे हैं. इसे ऐसे समझना और भी आसान होगा कि अगर 500 मीट्रिक टन फसलों का स्टोरेज किया जा रहा है तो इसके लिए गोदाम या फिर स्टोरेज की लागत आती है 40 लाख रुपए. ऐसे में केंद्र सरकार की ओर से 25 लाख रुपए वहीं राज्य सरकार सहकारी समितियों के जरिए 15 लाख रुपए का इंतजाम करती है. 

किसानों को होगा ये बड़ा फायदा

गोदाम मुहैया कराने से किसानों को जो सबसे बड़ा फायदा होगा वह यह कि वहग अपनी फसलों को सुरक्षित रख सकेंगे. आमतौर पर नमी या फिर बारिश, पाला, ओंस जैसे हालातों में भी किसानों की फसलें चौपट हो जाती हैं. 

latest utility news today utility pm kisan news hindi trending utility news utility breking news Utility News Latest News utility hindi news Latest Utility pm kisan news GOVT FARMER SCHEMES Farmer Latest Utility News pm kisan pm kisan news farmer scheme Government Scheme For Farmers
      
Advertisment