/newsnation/media/media_files/UWa4RXJVZ0e27sUyxBRs.jpg)
Anuprati Yojana: भारत सरकार लोगों के उत्थान के लिए अपनी ओर से कई तरह की योजनाएं चलाती रहती है. इसमें हर वर्ग को ध्यान में रखते हुए योजनाएं लॉन्च की जाती हैं. किसान हो या फिर युवा या फिर महिलाएं हर किसी के लिए कोई न कोई योजना चलाई जा रही है. इसी कड़ी में छात्रों के लिए भी सरकार काफी गंभीर नजर आ रही है. छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए अब सरकार की ओर से बड़ा ऐलान किया गया है. इसके तहत छात्रों के खाते में 1 लाख रुपए तक देने की बात कही गई है. इस योजना का नाम अनुप्रति योजना है. आइए जानते हैं इसके बारे में सबकुछ.
क्या है अनुप्रति योजना
अनुप्रति योजना की शुरुआत राजस्थान सरकार की ओर से की गई है. इसमें छात्रों को पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए तक की आर्थिक मदद दी जाती है. ये योजना एक खास योजना के अंतर्गत आती है. इसका नाम है देवनारायण योजना.
यह भी पढे़ं - पीएम किसान सम्मान निधि की तारीख का हुआ ऐलान, जानें कब खाते में आएगी 18वीं किस्त
किन छात्रों को मिलता है लाभ
अनुप्रति योजना के तहत जो स्टूडेंट्स आईएस प्रीलिम्स पास कर लेते हैं उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सरकार की ओर से खाते में 1 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद की जाती है. इसके अलावा जो स्टूडेंट्स आरएएस की एग्जाम पास करते हैं उन्हें भी आगे की पढ़ाई के लिए सरकार 50000 रुपए तक की आर्थिक मदद करती है.
दो लाख रुपए से ज्यादा न हो आय
इस योजना के तहत जिन स्टूडेंट्स को लाभ दिया जाता है उनमें अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विशेष पिछड़ा वर्ग शामिल है. इनके परिवार की आय को लेकर भी एक क्राइटिरिया है. ये लाभ ऐसे परिवार के लोगों को ही दिया जाता है जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से ज्यादा नहीं हो.
कैसे करें लाभ लेने के लिए आवेदन
इस योजना के तहत लाभ लेने के इच्छुक उम्मीदवार प्रतियोगी परीक्षा में पास होने के 90 दिन के अंदर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जिला अधिकारी के पास संबंधित डॉक्यूमेंट जिनकी आवश्यकता होती है उन्हें साथ ले जाना होता है.
यह भी पढ़ें - अभी-अभी सरकार ने टोल टैक्स को लेकर कर दिया बड़ा ऐलान, जानें क्या पड़ेगा असर