/newsnation/media/media_files/hP8sjdykZAbHpLQLPJMK.jpg)
Indian Train
Chhath Puja: उत्तर भारत में दिवाली और छठ पूजा की तैयारियां जोरों-शोरो से जारी है. दूर-दराज और अन्य शहरों रहने वाले लोग त्योहार पर अपने घर जाना चाहते हैं. घर जाने के लिए लोग ट्रेन का उपयोग ज्यादा अच्छे से करते हैं. इस वजह से रेल गाड़ियों में भीड़ बहुत अधिक हो जाती है. भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे भी विशेष तैयारी कर रहा है.
रेलवे मंडल में रेलवे लाइन के किनारे करीब 100 स्थानों पर छठ पूजा के लिए घाट बनाए जाएंगे. इसलिए अर्घ्य वाले दिन रेलवे मंडल के सभी रेलवे खंड पर तीस किलोमीटर की स्पीड में ट्रेन चलाई डाएगी. रेलवे ने इसके लिए सभी स्टेशन मास्टर, ट्रेन के गार्ड और चालक को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा, रेलवे ने कहा कि जिस लाइन के पास घाट होंगे, उन्हें लगातार हॉर्न बजाकर चलना होगा.
तीन-तीन टिकट काउंटर खोलने का प्रस्ताव
डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 75 जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है. समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा जैसे जगहों पर जहां भीड़ की अधिक संभावना है, वहां अतिरिक्त पीआरएस टिकट काउंटर खोले जाएंगे. वर्तमान में तीन-तीन टिकट काउंटर खोलने का प्रस्ताव है पर जरूरत के हिसाब से काउंटर और बढ़ाए जा सकते हैं
अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोले जाएंगे
डीआरएम ने बताया कि रक्सौल, बेतिया, बापूधाम मोतिहारी, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, दरभंगा, जयनगर, बनमनखी, सहरसा और पूर्णयिा कोर्ट स्टेशनों पर अतिरिक्त बुकिंग काउंटर खोला जा रहा है. इसलके अलावा, समस्तीपुर, सहरसा, दरभंगा, जयनगर सीतामढ़ी, बेतिया, रक्सौल, बापूधाम मोतिहारी और नरकटियागंज में अतिरिक्त यूटीएस काउंटर खोले जाएंगे.
विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति होगी
रेलवे मंडल के 11 स्टेशनों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी. अधिकारी 24 घंटे वहीं रहेंगे और भीड़ नियंत्रण के लिए नजर रखेंगे. डीआरएम ने बताया कि किसी भी अवस्था में अंतिम समय में गाड़ियों के निर्धारित प्लेटफार्म बदले नहीं जाएंगे. एडीआरएम के बिना अनुमोदन के प्लेटफार्म का परिवर्तन नहीं किया जाएगा.