/newsnation/media/media_files/2025/11/22/irctc-alert-2025-11-22-14-06-03.jpg)
Railway Passengers Alert: आप भी ट्रेन से यात्रा करते हैं ये खबर आपके लिए है. क्योंकि रेलवे की ओर से 22 और 23 नवंबर को को लेकर कुछ अपडेट सामने आया है. दरअसल अगर आप ट्रेन से सफर करने का प्लान बना रहे हैं, या टिकट बुकिंग और कैंसिलेशन से जुड़ा कोई जरूरी काम करना चाहते हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. भारतीय रेलवे ने घोषणा की है कि 22 नवंबर 2025 की रात 11:45 बजे से 23 नवंबर 2025 की सुबह 4:45 बजे तक दिल्ली स्थित PRS (Passenger Reservation System) पूरी तरह बंद रहेगा. यह बंदी तकनीकी अपग्रेडेशन का हिस्सा है, जो सिस्टम को अधिक सुरक्षित और तेज बनाने के उद्देश्य से की जा रही है.
कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी बंद?
दिल्ली PRS के इस 5 घंटे के मेगा ब्लॉक के दौरान टिकटिंग से जुड़ी लगभग सभी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध नहीं होंगी. इनमें शामिल हैं:
- नई टिकट बुकिंग
- टिकट कैंसिलेशन
- करंट रिजर्वेशन
- IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकटिंग
- चार्ट तैयार करने की प्रक्रिया
- रिजर्वेशन स्टेटस और इन्क्वायरी सेवाएं
यानि इस दौरान न तो रेलवे स्टेशन पर और न ही ऑनलाइन किसी भी माध्यम से कोई बुकिंग या बदलाव संभव होगा. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी यात्रा योजनाओं को ध्यान में रखते हुए पहले से ही सभी आरक्षण संबंधी काम पूरा कर लें.
PRS को अपग्रेड करने की जरूरत क्यों पड़ी?
रेलवे के अनुसार मौजूदा कोर स्विच काफी पुराना हो चुका है, जिसके चलते PRS की क्षमता और सुरक्षा दोनों पर दबाव बढ़ रहा था. लगातार बढ़ते डिजिटल टिकटिंग ट्रैफिक, उच्च डेटा लोड और आधुनिक साइबर सुरक्षा मानकों को पूरा करने के लिए नए, हाई-परफॉर्मेंस स्विच सिस्टम की स्थापना आवश्यक हो गई थी. PRS को रेलवे के टिकटिंग नेटवर्क की रीढ़ माना जाता है, इसलिए इसका अपग्रेड होना भविष्य में तेज, सुरक्षित और अधिक विश्वसनीय टिकटिंग सुनिश्चित करेगा.
नॉन-पीक आवर्स का चयन क्यों?
रेलवे ने यह अपग्रेडेशन रात के समय करने का फैसला इसलिए लिया ताकि यात्रियों पर असर कम पड़े. देर रात से तड़के तक टिकटिंग का दबाव बेहद कम रहता है और ट्रेनों में गतिविधि भी न्यूनतम होती है. इसी कारण इस 5 घंटे की अवधि को सबसे उपयुक्त माना गया.
यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण सलाह
यदि आपकी ट्रेन यात्रा इस समय के आसपास है, तो:
- टिकट की बुकिंग तुरंत कर लें
- आवश्यक कैंसिलेशन आखिरी समय तक न टालें
- IRCTC ऐप/वेबसाइट इस दौरान काम नहीं करेगी, इसका ध्यान रखें.
बता दें कि तकनीकी अपग्रेडेशन के बाद रेलवे का टिकटिंग सिस्टम पहले से अधिक तेज और विश्वसनीय होने की उम्मीद है। यात्रियों से सहयोग की अपील की गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us